{"_id":"6427d4f953c203161901f66c","slug":"adnan-sami-remembering-lata-mageshkar-and-salman-khan-singer-said-he-will-always-greatfull-to-work-with-them-2023-04-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Adnan Sami: अदनान सामी ने लता मंगेशकर को किया याद, सलमान खान की तारीफों के भी बांधे पुल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Adnan Sami: अदनान सामी ने लता मंगेशकर को किया याद, सलमान खान की तारीफों के भी बांधे पुल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति वर्मा Updated Sat, 01 Apr 2023 12:23 PM IST
1 of 5
Adnan Sami - Lata Mageshkar salman Khan
- फोटो : सोशल मीडिया
अदनान सामी बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ न कुछ साझा करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में सलमान खान और लता मंगेशकर के साथ अपनी यादों को ताजा किया है।
2 of 5
Adnan Sami - Lata Mageshkar
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
सलमान लता संग अदनान ने यादों को किया ताजा
दरअसल, साल 2005 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव को लेकर अदनान ने बात की है। इस फिल्म के गाने दिवंगत लता मंगेशकर और अदनान सामी ने मिलकर गाया था। लता और अदनान ने एक अजनबी सा एहसास दिल को सताए गाया था। यह गाना समीर अंजान ने लिखा था। इस लव स्टोरी के लिए लता जी और अदनान सामी को पहली और आखिरी बार एक साथ देखा गया था।
विज्ञापन
3 of 5
Adnan Sami - Lata Mageshkar
- फोटो : सोशल मीडिया
लता को लेकर अदनान ने लिखी यह बात
अदनान ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए लिखा-मैं देवी के लिए रचना करने और गाने के इस अवसर के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। यह अवसर आने पर लता जी ने अपने गायन से भारी कटौती कर दी थी। वह तुरंत मान गई थी और मुझे कभी भी ना नहीं सकती थीं।
कव्वाली पर लता ने अदनान की थी तारीफ
अदनान सामी का लता जी और सलमान खान के साथ एक और कनेक्शन है। अदनान याद करते हुए कहते हैं, यह भक्तिमय कव्वाली भर दो झोली मेरी या मोहम्मद फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए रिकॉर्ड किए जाने के बाद की बात है। उन्होंने मुझे यह कहने के लिए फोन किया था, कि उन्हें यह पसंद आया। मेलोडी की रानी, सरस्वती ने पुनर्जन्म लिया, जिन्हें मैं पूरी दुनिया के लाखों लोगों की तरह पूजता और प्यार करता हूं। यह मेरी पीठ पर एक थपकी थी, जिसे मैं हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा।
Akanksha Dubey: आकांक्षा दुबे केस की जांच से नाखुश मां, सवाल उठाते हुए बोलीं- पुलिस-समर सिंह की है सांठगांठ
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Adnan Sami
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
लता संग काम करने पर अदनान ने जाहिर की खुशी
अदनान एक और पुराना किस्सा याद करते हैं। यह उस दौरान की बात है जब वह लता जी से बातचीत कर रहे होते हैं। अदनान गर्मजोशी से कहते हैं, वह हमेशा बहुत खुश और उत्साहजनक रही हैं। मैं उन्हें अपने पिता के माध्यम से उन्हें पूजे जाने के बारे में सुनकर और देखकर बड़ा हुआ हूं। उन्हें तब तक नींद आई जब तक उन्होंने लता जी की लोरी धीरे से आजा री अखियां में नहीं सुनी। उन्होंने आगे कहा कि मैं जब भारत आया, तो मेरी एक इच्छा उनसे मिलने की थी, और जब लता जी ने फिल्म लकी में मेरे लिए गाना गाया, तो मुझे लगा कि मैंने अपने करियर की ऊंचाई हासिल कर ली हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।