Hindi News
›
Entertainment
›
Bhojpuri
›
Akanksha Dubey Suicide Case actress Mother Accuses Varanasi Police and demand immediate arrest of Samar Singh
{"_id":"6427ce68ca562d908d0641de","slug":"akanksha-dubey-suicide-case-actress-mother-accuses-varanasi-police-and-demand-immediate-arrest-of-samar-singh-2023-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Akanksha Dubey: आकांक्षा दुबे केस की जांच से नाखुश मां, सवाल उठाते हुए बोलीं- पुलिस-समर सिंह की है सांठगांठ","category":{"title":"Bhojpuri","title_hn":"भोजपुरी","slug":"bhojpuri"}}
Akanksha Dubey: आकांक्षा दुबे केस की जांच से नाखुश मां, सवाल उठाते हुए बोलीं- पुलिस-समर सिंह की है सांठगांठ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 01 Apr 2023 11:56 AM IST
भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत ने पूरे इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। अभिनेत्री के ऐसा करने की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। आकांक्षा की मौत पर कई भोजपुरी सितारों ने श्रद्धांजलि भी अर्पित की है। फैंस भी अपनी फेवरेट स्टार को खो कर सकते में हैं। वहीं, दूसरी ओर आकांक्षा केस के आरोपी समर सिंह का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। अभिनेत्री का मां ने अब पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
मां को रो-रोकर हुआ बुरा हाल
आकांक्षा दुबे की मौत को काफी दिन गुजर चुके हैं और पुलिस आरोपी समर सिंह को खोजने में असफल साबित हो रही है। बेटी के अचानक चले जाने से घर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। अब हाल ही में, दिवंगत अभिनेत्री की मां और परिवार के अन्य लोगों ने वाराणसी के सारनाथ थाने में खूब हंगामा किया। अभिनेत्री की मां का कहना है कि पुलिस समर सिंह को बचाने की कोशिश कर रही है।
परिवार वालों ने किया धरना प्रदर्शन
गौरतलब है कि समर सिंह नेपाल भाग गया है और पुलिस उसे पकड़ने की काफी रणनीति बना रही है, लेकिन अभी तक उसे पकड़ नहीं सकी है। इसे देखते हुए आकांक्षा के परिवार वालों के सब्र का बांध टूट गया है। परिवार वालों ने थाने के आगे प्रदर्शन करते हुए मधु दुबे ने अपनी चूड़ियां तोड़ डालीं। वह रो-रोकर अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाती नजर आईं। यही नहीं, परिवार वालों ने पुलिस पर कई संगीन आरोप भी लगाए हुए हैं।
आपको बता दें कि वाराणसी पुलिस की कार्रवाई से तंग आकांक्षा की मां और उनके भाई हरिओम ने बड़ी संख्या में थाने के बाहर काफी धरना प्रदर्शन किया था। परिवार वालों ने मिलकर पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की थी। इससे पहले अभिनेत्री की मां ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भदोही में चक्का जाम करने की भी कोशिश की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।