Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Deepika Padukone love Shah Rukh Khan look at NMACC event The reaction of the actress is in headlines
{"_id":"6427f488adb92e836d0b6b86","slug":"deepika-padukone-love-shah-rukh-khan-look-at-nmacc-event-the-reaction-of-the-actress-is-in-headlines-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"NMACC Event: शाहरुख खान के नए लुक पर फिदा हुईं दीपिका, प्रतिक्रिया से बढ़ाई सोशल मीडिया की हलचल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
NMACC Event: शाहरुख खान के नए लुक पर फिदा हुईं दीपिका, प्रतिक्रिया से बढ़ाई सोशल मीडिया की हलचल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sat, 01 Apr 2023 02:39 PM IST
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक है। ये सितारे जब भी पर्दे पर साथ आते हैं, धमाल मचा देते हैं। हाल ही में दोनों को फिल्म 'पठान' से लोगों का दिल जीतते देखा गया है। वहीं, बीती रात नीता मुकेश अंबानी के सांस्कृतिक केंद्र उद्घाटन में सितारों की शाम सजी रही। इस समारोह में मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इनमें शाहरुख खान भी शामिल रहे। किंग खान के इवेंट में पहुंचने से पहले उनकी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने उनके लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं जिन पर दीपिका का कमेंट जबरदस्त लाइमलाइट बटोर रहा है।
NMACC इवेंट में रहा शाहरुख खान का जलवा
गौरतलब हो कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी 'पठान', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों में धूम मचा चुकी है। इसी बीच शालीना के जरिए शाहरुख खान के लेटेस्ट लुक की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देने से दीपिका खुद को रोक नहीं पाई हैं। दरअसल, शालीना ने शाहरुख खान की एक तस्वीर साझा की, जिसमें बॉलीवुड के किंग ऑल ब्लैक अटायर में बेहद हैंडसम नजर आए।
शालीना ने एसआरके की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में 'डेड' लिखकर लव आई वाले इमोजी बनाए। वहीं, एक्टर की स्मार्टनेस देख दीपिका पादुकोण ने शालीना के कमेंट से जोड़ते हुए लिखा, 'मैं भी।' दीपिका का यह रिएक्शन फैंस का ध्यान बखूबी खींच रहा है। साथ ही फैंस भी शाहरुख की फोटो पर दिल हारने वाले रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं।
शाहरुख-दीपिका का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, दीपिका पादुकोण को हाल ही में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' में देखा गया था, जिसमें शाहरुख खान और जॉन अब्राहम ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। आने वाले दिनों में एक्ट्रेस, ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' में नजर आएंगी। दीपिका की पाइपलाइन में 'प्रोजेक्ट के' और 'द इंटर्न' जैसी फिल्में भी हैं। शाहरुख खान की बात करें तो वह आने वाले दिनों में नयनतारा के साथ एटली के 'जवान' में नजर आएंगे। साथ ही उन्हें तापसी पन्नू के साथ 'डंकी' मूवी में भी देखा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।