Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
When kareena kapoor onscreen sister Tannaz Irani house caught fire people did not believe on april fool day
{"_id":"64280a63b33e359b96047f23","slug":"when-kareena-kapoor-onscreen-sister-tannaz-irani-house-caught-fire-people-did-not-believe-on-april-fool-day-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tannaz Irani: जब तनाज के घर लगी थी भीषण आग, लेकिन अप्रैल फूल डे की वजह से नहीं कर रहा था कोई यकीन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Tannaz Irani: जब तनाज के घर लगी थी भीषण आग, लेकिन अप्रैल फूल डे की वजह से नहीं कर रहा था कोई यकीन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sat, 01 Apr 2023 04:17 PM IST
पहली अप्रैल को 'अप्रैल फूल' दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अक्सर मस्ती-मजाक के मूड में होते हैं। वहीं, कुछ लोग इस तैयारी में होते हैं कि कोई उन्हें अप्रैल फूल न बना दे, इसके लिए वे किसी की बात पर भरोसा नहीं करते। मगर, इस चक्कर में एक बार तनाज ईरानी की जिंदगी मुसीबत में फंस गई थी। यह बात है कई वर्ष पुरानी। एक अप्रैल के दिन तनाज और बख्तयार के घर आग लग गई थी, लेकिन अप्रैल फूल की वजह से किसी ने भी उनकी बात का यकीन नहीं किया था। दोनों करीब 45 मिनट तक मुसीबत में फंसे रहे थे। आइए जानते हैं उस दिन क्या हुआ था...
जब हुआ था हादसा
तनाज टीवी और फिल्मों का जाना-माना नाम रही हैं। आज ही के दिन कई वर्ष पहले उनके घर में एक हादसा हो गया था। अप्रैल फूल के दिन जहां हर कोई एक दूसरे से मजाक मस्ती के मूड में नजर आता है, ऐसे में जब उन्होंने यह बात अपने रिश्तेदारों को बताई तो कोई उनकी बात भी मानने को तैयार नहीं था। सभी को लगा था कि वह मजाक कर रही हैं। तनाज ने काफी पहले ये बात अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी।
Janhvi Kapoor: जान्हवी के कथित बॉयफ्रेंड संग नजर आए बोनी कपूर, यूजर्स बोले- कितने कूल हैं इनके पापा
घरवालों ने नहीं किया था यकीन
इंटरव्यू के दौरान तनाज ने कहा था, 'मैं और बख्तयार कमरे में सो रहे थे। बच्चों के साथ कमरे में मौजूद घर में काम करने वाले एक शख्स की जोर से चीखने की आवाजे आने लगी। मैं उसी वक्त खड़ी हुई और मैंने तुरंत बख्तयार से कहा देखो क्या हुआ? जब वह वहां देखकर वापिस आया तो उसकी हालत भी बहुत खराब थी। घर में आग देखकर मैं और वो दोनों शॉक हो गए थे। कुछ देर के लिए तो कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं! आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की। फायरब्रिगेड भी टाइम पर आ गई थीं। आग पर करीब 45 मिनट पर काबू भी पा लिया गया था। लेकिन मैंने जब ये बात अपने परिवार और दोस्तों को बताई तो किसी ने हमारा यकीन नहीं किया। सभी को लगा कि हम लोग उन्हें अप्रैल फूल बना रहे हैं।'
NMACC Event: शाहरुख खान के नए लुक पर फिदा हुईं दीपिका, प्रतिक्रिया से बढ़ाई सोशल मीडिया की हलचल
एक्टिंग से हैं दूर
आपको बता दें कि तनाज इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं। तनाज और बख्तयार साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। तनाज ने अपने एक्टिंग करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। फिल्मों में उनका किरदार हमेशा कहानी के इर्द-गिर्द ही होता था। बात अगर तनाज की फिल्मों की करें तो तनाज ने ‘हद कर दी आपने’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘कुछ ना कहो’ और ’36 चाइना टाउन’ जैसी फिल्मों में कई दमदार किरदार निभाए हैं। वही ‘श्री’, ‘स्वाभिमान’ और ‘मेरी बीवी वंडरफुल’ जैसे टीवी शो में भी वह नजर आई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।