{"_id":"5c5e6c97bdec2217fb33187c","slug":"kejriwal-minister-rajendra-pal-claims-if-aap-congress-alliance-comes-bjp-wont-even-win-150-seats","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"\u0915\u0947\u091c\u0930\u0940\u0935\u093e\u0932 \u0915\u0947 \u092e\u0902\u0924\u094d\u0930\u0940 \u0915\u093e \u0926\u093e\u0935\u093e, \u0906\u092a-\u0915\u093e\u0902\u0917\u094d\u0930\u0947\u0938 \u0915\u093e \u0939\u0941\u0906 \u0917\u0920\u092c\u0902\u0927\u0928 \u0924\u094b 150 \u0938\u0940\u091f \u092d\u0940 \u0928\u0939\u0940\u0902 \u091c\u0940\u0924 \u092a\u093e\u090f\u0917\u0940 \u092d\u093e\u091c\u092a\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
केजरीवाल के मंत्री का दावा, आप-कांग्रेस का हुआ गठबंधन तो 150 सीट भी नहीं जीत पाएगी भाजपा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Sat, 09 Feb 2019 11:31 AM IST
इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड है लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में सियासत गरमाई हुई है। लोकसभा चुनाव 2019(Lok Sabha Election 2019) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, वहीं सियासी दलों में भी गठजोड़ का दौर चरम पर है। कोई दल किसी से दूरी बना रहा है तो कोई किसी को साथ लाने की जुगत में है। ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच भी साथ आने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। एक ओर कुछ लोग इस गठबंधन से इनकार कर रहे हैं तो कोई इस गठबंधन से अपार संभावनाएं जता रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि यह आप और कांग्रेस का गठबंधन हो। वहीं कहा जा रहा है कि शनिवार(9 फरवरी) को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मुलाकात कर सकते हैं और उनके बीच आप कांग्रेस गठबंधन को लेकर बात हो सकती है।