उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में सेक्सटॉर्शन के जरिये एक ज्वेलर से छह लाख रुपये वसूली का मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। शुरुआत में महिला पीड़ित को बहला-फुसलाकर एक फ्लैट पर ले गई।
वहां एक आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर ज्वेलर और महिला की अश्लील वीडियो बना ली। इसको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से वसूली शुरू हो गई। इसके बाद धीरे-धीरे पीड़ित से छह लाख रुपये ठग लिए गए। ज्वेलर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। छानबीन के बाद ज्योति नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, 47 वर्षीय पीड़ित ज्वेलर परिवार के साथ ज्योति नगर इलाके में रहते हैं। इनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा व बेटी है। पीड़ित ने बताया कि इसी साल 25 सितंबर को वह इलाके की एक दुकान पर चाट खा रहे थे। इस बीच एक महिला वहां पहुंची और पीड़ित से बातचीत करने लगी।
कुछ ही देर बाद महिला ने पीड़ित से अपने फ्लैट पर चलने के लिए कहा। आरोप है कि पीड़ित महिला के झांसे में आ गए और उसके साथ फ्लैट पर चले गए। पीड़ित को ब्लैकमेल कर मोटी रकम मांगी गई।
पीड़ित की जेब में मौजूद छह हजार रुपये छीन लिये गए। इसके बाद पीड़ित से रुपयों की मांग बढ़ती गई। महिला व खाकी वर्दी वाला युवक उनसे वसूली करते रहे। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।