उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो पर जानवर की फोटा लगाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने वाले नगर पालिका के सभासद के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने आरोपी सभासद को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। आरोप है कि नगर पालिका वार्ड-22 के सभासद रामकुमार चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो पर जानवर की फोटो लगा दी।
साथ ही फोटो को एडिट कर सभासद ने उसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। मंगलवार सुबह फोटो को देखकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सभासद के खिलाफ लोनी बार्डर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक सत्येंद्र बंसल ने कहा कि हमने देखा कि मुख्यमंत्री की फोटोशॉप से तैयार की अपमानजनक फोटो फेसबुक पर डाली गई है, जिसके बाद हमने एफआईआर दर्ज कराई।
चौहान की फेसबुक वॉल पर योगी आदित्य नाथ और गौ हत्या के खिलाफ लोगों की कुछ तस्वीरों को शेयरों किया था।