नोटबंदी के बाद से पैसों की कमी को लेकर आम आदमी तो आम आदमी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी आज बैंक की लंबी लाइन और भीड़ का सामना करना पड़ा। हालांकि घंटे भर लाइन में लगने के बाद राहुल गांधी को भी कैश मिल ही गया जिसके बाद वो हंसते हुए घर लौट गए।
राहुल गांधी शुक्रवार(11 नवंबर) को पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में अपने 4000 रुपए बदलवाने पहुंचे, जहां उन्हें भारी भीड़ का सामना करना पड़ा।
जब राहुल गांधी से पूछा गया कि वह बैंक क्यों आए तो वो बोले कि गरीब व्यक्ति को कष्ट हो रहा है, मैं यहां अपने 4 हजार बदलवाने आया हूं।
राहुल आगे बोले कि मेरे लोगों को कष्ट हुआ है, मैं उनके साथ खड़ा हूं यहां।
राहुल ने कहा कि जब तक मेरे नोट बदल नहीं जाते तब तक मैं यहीं लाइन में रहूंगा।