हिंडन एयरफोर्स स्थित केंद्रीय विद्यालय में क्रिकेट खेलने के दौरान सोमवार को सिर में बॉल लगने से सीआईएसएफ कांस्टेबल के बेटे आठवीं कक्षा के छात्र आर्यन (13) की मौत हो गई। परिजनों ने सिर में पत्थर मारने की आशंका जताते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ थाना साहिबाबाद में शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच में जुटी है। बेटे की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं।
दिल्ली के हर्ष विहार निवासी मुकेश सीआईएसएफ की इंदिरापुरम बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। वह यहां पत्नी सर्वेश और बेटे अंकित व आर्यन के साथ रहते हैं। आर्यन हिंडन एयरफोर्स स्टेशन स्थित केंद्रीय विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था। स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर वह स्कूल में लंच टाइम में साथी छात्रों के साथ क्रिकेट खेल रहा था।
इस दौरान बॉल उसके सिर में लग गई। वह बेहोश होकर गिर पड़ा तो छात्रों ने मामले की सूचना प्रबंधन को दी। प्रबंधन के लोग उसे एयरफोर्स स्टेशन स्थित एयरफोर्स अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे नरेंद्र मोहन अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नरेंद्र मोहन अस्पताल के आपातकालीन मेडिकल ऑफिसर अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि 11.40 बजे स्कूल टीचर्स बच्चे को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाए थे। जानकारी दी गई थी कि उसके सिर में बॉल लगी है। हालांकि उसके सिर पर बाहर से कट नहीं था, अंदरूनी चोटें थीं। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एएसपी अनूप सिंह ने बताया कि परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। स्कूल बंद होने के चलते प्रबंधन से बात नहीं हो सकी है। उधर, हिंडन एयरबेस के ग्रुप कैप्टन संदीप मेहता ने बताया कि लंच ब्रेक में कुछ बच्चे खेल रहे थे, खेलने के दौरान हेड इंजरी हुई। गंभीर हालत में बच्चे को एयरफोर्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उसे नरेंद्र मोहन अस्पताल रैफर किया गया। सिविल पुलिस मामले की जांच कर रही है
टीचर्स बोले- बॉल लगी, परिजनों का आरोप मारा पत्थर
घटना के बाद स्कूल की टीचर ने आर्यन की मां सर्वेश को कॉल कर घटना की जानकारी दी। पिता ड्यूटी पर थे। मां और पिता दोनों नरेंद्र मोहन अस्पताल पहुंचे। इस दौरान आर्यन को आईसीयू में ले जाया जा रहा था। कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि आर्यन के सिर में बॉल लगने जैसा कोई कट नहीं है। उसकी नाक से खून बह रहा था। उन्होंने शक जताया कि बेटे को पत्थर से मारा गया है। आरोप है कि जब वह स्कूल पहुंचे तो छुट्टी हो चुकी थी। जानकारी लेने के लिए उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने भी कॉल नहीं उठाया। आरोप है कि स्कूल ने घटना की सीसीटीवी फुटेज भी मिटा दी होगी। हालांकि पुलिस मंगलवार को फुटेज की जांच करेगी।