दिल्ली में मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक घटना सामने आया है। बृहस्पतिवार सुबह रोहिणी निवासी प्लाई कारोबारी की पत्नी ने अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रात में मृतकों की पहचान हुई। जांच में पता चला कि महिला घर पर एक सुसाइड नोट छोड़कर अपनी बच्चियों के साथ घर से निकल गई थी। सुसाइड नोट में उसने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। वहीं महिला के पिता ने अपने दामाद और उसके परिजनों पर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सराय रोहिल्ला थाना पुलिस दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की शिनाख्त रोहिणी सेक्टर 1 निवासी दीपा जैन और उसकी दो बेटियों के रूप में हुई है। दीपा अपने पति अंतरिक्ष जैन, छह और चार साल की दो बेटियों के साथ रहती थी।