दो सौ करोड़ की ठगी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री चाहत खन्ना ने जांच में शामिल होने के लिए आर्थिक अपराध शाखा से समय मांगा है। शाखा ने मॉडल निक्की तंबोली, सोफिया के साथ साथ चाहत खन्ना को भी जांच से जुड़ने के लिए नोटिस भेजा था। लेकिन बताया जा रहा है कि बीमारी की वजह से चाहत ने पुलिस से कुछ समय देने की गुजारिश की है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार तीनों अभिनेत्री तिहाड़ जेल में बंद सुकेश से मिली थी और सुकेश ने तीनों को पैसे और गिफ्ट दिए थे। शनिवार को निक्की तंबोली और सोफिया शाखा के कार्यालय में पहुंची थी। जहां उनसे पूछताछ के बाद पुलिस दोनों को लेकर तिहाड़ जेल नंबर एक में पहुंची थी। चाहत खन्ना को भी उसी दिन पूछताछ के लिए बुलाया था। नोटस मिलने के बाद चाहत ने पुलिस को खुद के बीमार होने की जानकारी दी थी और उनसे कुछ दिन का समय मांगा है।
ठगी के मामले की जांच के दौरान सुकेश के जैकलीन और नोरा फतेही के साथ साथ इन तीनों अभिनेत्री से मिलने और उन्हें पैसे देने के बात सामने आई थी। इन तीनों अभिनेत्रियों का जेल में जाकर सुकेश से मिलने की बात सामने आई थी।
दोनों अभिनेत्री ने बताया कि पिंकी ने उनको जेल में बंद सुकेश से यह कहकर मिलवाया था कि वह दक्षिण भारतीय फिल्म का निर्माता है और आर्थिक मामले में जेल में बंद है। तीनों अभिनेत्री उससे जेल में मिली थी। जेल के कमरे को सुकेश ने अपना कार्यालय बताया था और वहीं उनसे बात की थी।
अभिनेत्रियों ने बताया कि सुकेश ने उन्हें अपने फिल्म में काम देने की बात कही थी और लाखों रुपये अग्रिम राशि के तौर पर दिए थे। साथ ही उन्हें कीमती गिफ्ट दिए गए थे।
वहीं जैक्लीन फर्नांडीज ने सुकेश से मिले कीमती गिफ्ट की सूची पुलिस को सौंपी है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुकेश ने जैक्लीन और उसके परिवार वालों को करीब 8 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए थे। हालांकि जैक्लीन ने पूछताछ में सुकेश के आपराधिक पृष्टिभूमि होने की जानकारी होने से इंकार किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।