शाहिद कपूर के बाद जल्द ही साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग का पहला सेट यहां लगाया जाएगा।
महेश बाबू की इस फिल्म का नाम हालांकि अभी तक सामने नहीं आया है , लेकिन टीम जल्द ही यहां पहुंच रही है। फिल्म की शूटिंग देहरादून में की जाएगी। शूटिंग 17 जून से शुरू हो रही है। जिसके लिए टीम 16 जून को ही पहुंच जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, शूटिंग के लिए टीम को नौ जून को आना था। सेट के लिए एफआरआई को चुना गया था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय दिवस पर 21 जून को पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते एफआरआई में शूटिंग की अनुमति नहीं दी गई।
बॉलीवुड क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुमित अद्लक्खा ने बताया कि, अब फिल्म की शूटिंग के लिए डालनवाला क्षेत्र में एक प्राईवेट स्कूल को चुना गया है। योग दिवस के कार्यक्रम के बाद फिर एफआरआई में शूटिंग की जाएगी।
फिल्म में महेश बाबू के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, उत्तराखंड में अब दक्षिण भारतीय फिल्मों की भी शूटिंग होगी। सरकार ने फिल्म नीति में परिवर्तन करते हुए शूटिंग को टैक्स फ्री किया है।