मिलिए डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक ऐसे चैम्पियन से, जिनका सीना 63 इंच का है। इन्होंने एक पहलवान को पीट-पीटकर मार डाला था। ये कभी पत्थर तोड़ने का काम करते थे... जानिए कैसे बने रेसलर।
द ग्रेट खली, आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका असली नाम है दलीप सिंह राणा, दुनिया इन्हें खली के नाम से जानती है। इनकी हाइट 7 फुट 1 इंच है। सीना 63 इंच का है और खली का वजन 157 किलो है, जो लगभग 347 पाउंड के बराबर है। खली एक पेशेवर पहलवान एवं अभिनेता हैं। वह कई हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। यह बिग बॉस के चौथे सीजन में प्रतिभागी थे।
27 अगस्त 1942 को हिमाचल प्रदेश में राजपूत परिवार में इनका जन्म हुआ था। पेशेवर कुश्ती की शुरुआत करने से पहले, वह पंजाब राज्य पुलिस के अधिकारी रह चुके हैं। इन दिनों वे पंजाब में रहते हैं और जालंधर में इन्होंने एक एकेडमी खोली हुई है, जिसमें वे देशभर के युवाओं को पहलवान बनने की ट्रेनिंग देते हैं। 7 अक्तूबर 2000 को इन्होंने पहलवानी की दुनिया में कदम रखा, पर इनके चैम्पियन बनने की कहानी काफी संघर्षपूण है।
द ग्रेट खली के हाथों एक पहलवान ब्रायन ओंग की मौत हो गई थी। घटना 28 मई 2001 की है, जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी। खली ने ब्रायन को सर के बराबर उठाकर रिंग में जोरदार तरीके से पटका था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद प्रमोशनल कंपनी ने ब्रायन के परिवार को 1.3 मिलियन डॉलर का मुआवजा दिया था।
खली खाने-पीने के मामले में दुनिया भर के पहलवानों से बिल्कुल उलट विशुद्ध शाकाहारी हैं। वो नॉन-वेज बिलकुल नहीं खाते हैं और शराब को तो हाथ तक नहीं लगाते। यही वजह है कि डोपिंग के मामले में खली का रिकॉर्ड बेहद साफ-सुथरा है। उन्होंने कभी तंबाकू तक का इस्तेमाल नहीं किया।