पंजाब में पराली की वजह से अब वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। प्रदेश के आठ शहरों की हवा खराब हो चुकी है। लुधियाना की हालत सबसे खराब है। दूसरी तरफ प्रदेश के किसान इन लगातार खेतों में पराली जला रहे हैं। पराली जलाने का ये सिलसिला थमने की जगह और बढ़ता जा रहा है। दीपावली से पराली जलाने की ये तस्वीरें लोगों को चिंता में डाल देंगी। क्योंकि दीपावली के बाद प्रदूषण और बढ़ेगा। अमृतसर के जौहल गांव में किसान पराली जला रहे हैं। यहां के किसानों का कहना है कि वे प्रदूषण के बारे में जागरुक हैं। लेकिन हम मजबूर हैं। पराली प्रबंधन महंगा है और सरकार इसमें सहयोग भी नहीं कर रही। प्रदूषण की मूल वजह वाहन और कारखाने हैं। किसानों को सिर्फ निशाना बनाया जा रहा है।
Stubble burning continues in #Punjab, visuals from Amritsar's Johal Village
— ANI (@ANI) October 22, 2020
"Farmers are aware of pollution but we are compelled. To decompose stubble is expensive & govt is not helping. We are only being targetted, major pollution sources are factories, vehicles," says a farmer pic.twitter.com/uy0Wl6RAzT