मनीष मल्होत्रा फैशन की दुनिया के 'बादशाह' यूं ही नहीं बन गए। उन्होंने निजी जिंदगी का एक ऐसा राज खोला, जिस वजह से वे आज इस मुकाम पर हैं। पढ़ें इंटरव्यू...
टैगोर थियेटर चंडीगढ़ में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की लाइव क्लास लगी, जिसमें स्टूडेंट्स का हुजूम उमड़ पड़ा और उन्होंने फैशन के टिप्स लिए। वे इंटरनेशनल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (आईनिफ्ड) के कार्यक्रम में शिरकत करने चंडीगढ़ आए थे। इस दौरान उन्होंने आईएनआईएफडी के स्टूडेंट्स के साथ मुलाकात की और विशेष लाइव क्लास के माध्यम से अपनी विशेषज्ञता, फैशन टिप्स और डिजाइन के एस्थेटिक्स को शेयर किया।
लाइव क्लास के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनीष मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने उस दौर में भी काम किया, जब भारतीय फिल्में देश से बाहर विदेशों में शूट होने लगी थीं। हर डायरेक्टर की अपनी एक अलग लोकेशन हुआ करती थी। इसलिए क्रू के साथ ट्रेवलिंग शुरू की। एक रचनात्मक क्षेत्र में सफल होने के लिए खुद में भी काफी रचनात्मकता लानी पड़ती है। अपने आपको एक दायरे में रखेंगे तो आपकी सोच भी उसी दायरे में रह जाएगी।
मनीष मल्होत्रा ने बताया कि ट्रैवलिंग मेरी जिंदगी का बेहद अहम हिस्सा है। अलग-अलग देशों में जाना और वहां के लोगों को, वहां के कल्चर को जानना हर बार एक नया आइडिया देता है। इसने मेरी फैशन सेंस को एक अलग लेवल देने का काम किया है। यही वजह है कि मैं लोगों को हर बार कुछ नया और हटकर दे पाया। जिससे फैशन की दुनिया में मेरे कदम बढ़ते चले गए। नामी फैशन डिजाइनर बनने के लिए हर बार नई रचनात्मकता की जरूरत है।
मनीष मल्होत्रा ने कहा कि मैं दुनियाभर में घूमा हूं और मैंने पाया कि हर देश का और हर शहर का अपना एक रंग है। वहां के लोगों का रहन-सहन उसे दूसरों से अलग बनाता है। कई सालों से चंडीगढ़ में आ रहा हूं। फैशन इंडस्ट्री में हूं तो जाहिर सी बात है कि लोगों का फैशन सेंस भी जज करता हूं। इसी से प्रेरित होकर मैंने कई डिजाइन तैयार किए हैं। चंडीगढ़ के लोगों का भी अपना एक फैशन स्टाइल है। यह आपको दूसरे शहरों में देखने को नहीं मिलेगा।