6 क्लिक करके जानिए, जानलेवा डेंगू का सस्ता और घरेलू इलाज
पिछले कुछ समय में डेंगू ने कई जानें लील लीं, लेकिन अब इसका बेहद सस्ता घरेलू इलाज ढूंढ लिया गया है। यहां जान लीजिए। रिपोर्टः सौरव खंडूरी, मोहाली
6 क्लिक करके जानिए, जानलेवा डेंगू का सस्ता और घरेलू इलाज
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाइपर) के वैज्ञानिक ने डेंगू की बीमारी का सस्ता इलाज ढूंढ निकालने का दावा किया है। डॉ हरबंस सिंह का दावा है कि आंवले का एक ऐसा काढ़ा तैयार किया गया है, जिसे पीने से डेंगू का मरीज ठीक हो सकता है।
6 क्लिक करके जानिए, जानलेवा डेंगू का सस्ता और घरेलू इलाज
काढ़े में आंवला के अलावा नीम, पपीते के पत्ते और गिलोय का भी उपयोग किया गया है। उनका दावा है कि नाइपर की ओपीडी में यह काढ़ा मरीजों को मुफ्त दिया जा रहा है। पंजाब के कई जिलों में इस काढ़े को मुफ्त में बांटा जा रहा है।
6 क्लिक करके जानिए, जानलेवा डेंगू का सस्ता और घरेलू इलाज
डॉ. हरबंस का दावा है कि अब तक 20 मरीज यह काढ़ा पीने से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जड़ी-बूटियां दूसरी उपचार पद्धतियों से ज्यादा कारगर हैं। फेज-8 में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्वेदेशी मेले में नाइपर का भी स्टॉल लगा है। यहां लोगों को गंभीर बीमारियों की जानकारी के साथ घरेलू नुस्खों से उनका उपचार भी बताया जा रहा है।
6 क्लिक करके जानिए, जानलेवा डेंगू का सस्ता और घरेलू इलाज
डॉ. हरबंस ने बताया कि काढ़ा घर पर भी आसानी से तैयार किया जा सकता है। काढ़ा बनाने के लिए आंवला, गिलोय, नीम और पपीते के पत्ते को पानी में डालकर देर तक उबालना चाहिए। इसके बाद छानकर इसका प्रयोग किया जा सकता है। काढ़े को 15 दिन तक दिन में तीन बार पीना होगा।