मैं फरवरी में पत्नी के साथ इलाज के लिए दिल्ली आया था। मेरे शरीर में हानिकारक तत्व भर गए थे। कई दिन चले इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटने की सोचने लगा तो कोरोना के कारण दोनों देशों की सीमाएं बंद हो गईं। इस कारण पत्नी सहित दिल्ली में एक रिश्तेदार के यहां रुकना पड़ा। लगभग 10 माह तक भारत में रहने के बाद पाकिस्तान स्थित हैदराबाद घर लौट रहे जुल्फिकार शाह ने यह बातें अमर उजाला से साझा कीं। बता दें कि बुधवार को 125 पाक नागरिक अपने वतन लौट गए हैं।