Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Politics: Former minister Deepak Joshi will not agree, Congress will challenge Shivraj in Budhni if given

MP Politics: नहीं मानेंगे पूर्व मंत्री दीपक जोशी, कांग्रेस ने मौका दिया तो शिवराज को बुधनी में देंगे चुनौती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 04 May 2023 11:27 AM IST
सार

दीपक जोशी ने कहा कि- मेरे पिताजी मुख्यमंत्री और सांसद रहे। तीन कमरे के मकान के अलावा उनके पास कुछ नहीं था। मैं पूर्व मंत्री रहा हमारी जमीन एक इंच नहीं बढ़ी। इन लोगों की संपत्ति कैसे बढ़ रही है। 

MP Politics: Former minister Deepak Joshi will not agree, Congress will challenge Shivraj in Budhni if given
दीपक जोशी, पूर्व मंत्री - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी 6 मई को कांग्रेस ज्वाइंन करेंगे। दीपक जोशी ने भाजपा नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ की। जोशी ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। यदि पार्टी लड़ाएंगी तो शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। अमर उजाला से दीपक जोशी ने बातचीत में कई खास सवालों के जवाब दिए।

 
सवाल- आप कांग्रेस में जाने का ऐलान करने के बाद फोन बंद करके बैठ गए?

जवाब- मेरे पास लगातार भाजपा और आरएसएस से फोन आ रहे थे। इसलिए मैंने फोन बंद किया था। मैंने कोई गलत काम नहीं किया कि मुझे किसी का भय हो।

सवाल- आप कांग्रेस कब ज्वाइंन कर रहे हैं?
जवाब- मैं 6 मई को भोपाल आ रहा हूं। अपने बंगले से पिता की तस्वीर लेकर सादगी पूर्ण तरीके से कमलनाथ जी के बंगले तक जाऊंगा। कोई बैंड बाजा या दिखावा नहीं। मेरे पिता ईमानदारी और सादगी के साथ रहे। उसी तरह कांग्रेस पार्टी ज्वाइंन करूंगा। मेरे साथ मेरे कुछ समर्थक रहेंगे।  


सवाल- आचानक पार्टी छोड़ने का निर्णय। ऐसा क्या हो गया?
जवाब- देखिए, मेरे पिता मुख्यमंत्री रहे। भोपाल से सांसद रहे। वहां से वोटर रहे। उनके नाम पर कुछ नहीं। उनका स्मारक बनाने की मांग की तो कमलनाथ जी ने पूछा बताइए कहां जमीन चाहिए। हाटपिपलिया में तीन महीने में जमीन का आवंटन कर दिया। शिवराज जी को 30 महीने स्मारक की स्वीकृति देने में लग गए।

सवाल- ऐसा कहा जा रहा है कि आप चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी ज्वाइंन कर रहे?
जवाब- मैं कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ूंगा। यदि टिकट मिलता है, तो शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी से चुनाव लड़ने को तैयार हूं।

सवाल- भ्रष्टाचार को लेकर आपने शिकायत की थी? उस बारे में आपका क्या कहना है?
जवाब- मैंने शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मेरे पिताजी मुख्यमंत्री, सांसद रहे। तीन कमरे के मकान के अलावा उनके पास कुछ नहीं रहा। मैं पूर्व मंत्री रहा हमारी जमीन एक इंच नहीं बढ़ी। इन लोगों की संपत्ति कैसे बढ़ रही है। एसी कमरों में बैठें हैं, बड़ी-बड़ी गाड़ियां ले लीं। यह सब कहां से आ रहा है। 

सवाल- भोपाल में सरकारी आवास खाली करने को लेकर चर्चा है?
जवाब- मेरे बड़े भाई प्रकाश जोशी विकलांग हैं। पिता जी चाहते थे कि वह इलाज के लिए भोपाल में रहे। उनके नाम पर ही बंगला आवंटित हैं। मैंने अपना सामान बाहर निकाल लिया है। अब मैं उस बंगले के अंदर भी नहीं जाऊंगा। 6 तारीख को अपना सामान गेट से लेकर ही जाऊंगा।

सवाल- आपको पार्टी की तरफ से मनाने के प्रयास किए जा रहे है? किन किन के फोन आपके पास आए?
जवाब- देखिए, मैं कल रघुनंदन शर्मा जी से मिला। उन्होंने संगठन की विचारधारा के साथ रहने के लिए कहा। मैंने उनसे साफ कहा कि अब संगठन में विचाराधारा बची कहां है। पिछली बार भी उन्होंने मुझे रोक लिया था। यहां ऐसी कमरे में लोग बैठते हैं। कार्यकर्ताओं की सुनते नहीं हैं। पार्टी में अब विचाराधारा गौण हो गई हैं। मुझे शिवराज सिंह चौहान के फोन आए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर ने संपर्क किया। आज सुबह कैलाश विजयवर्गीय जी ने बात की। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े संतोष शर्मा के माध्यम से मुरलीधर राव ने बातचीत करने को कहा। अब कुछ नहीं हो सकता।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें