लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग पर बंधुआकलां-शिवनगर रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार को टूटी पटरी पर वरुणा एक्सप्रेस गुजर गई। बाद में रेल ट्रैक टूटने की जानकारी मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। सुल्तानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन को करीब एक घंटे तक बंधुआकलां-शिवनगर रेलवे स्टेशन के बीच रोक लिया गया।
मरम्मत में विलंब होने पर ट्रेन को कॉशन पर आगे को रवाना किया गया। ट्रेन को रवाना करने के बाद टूटे हुए ट्रैक को ठीक किया गया। मंगलवार को रेलवे की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई। लखनऊ-वाराणसी रेलखंड के अंतर्गत बंधुआकलां-शिवनगर रेलवे स्टेशन के बीच 94बी क्रॉसिंग के पास अप लाइन का रेल ट्रैक क्रैक हो गया था।
इसकी भनक रेलवे प्रशासन को नहीं लग सकी। जानकारी के अभाव में टूटे रेल ट्रैक से ही वरुणा अप एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया। वरुणा एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने टूटे हुए रेल ट्रैक को देखा तो इसकी जानकारी शिवनगर व बंधुआकलां रेलवे स्टेशन को दी।
सूचना मिलने के बाद बंधुआकलां से लखनऊ जा रही सुल्तानपुर-लखनऊ अप मेमू को शिवनगर स्टेशन के पहले 94 बी क्रॉसिंग के पास रोक दिया गया। मेमू करीब एक घंटे तक रुकी रही। विलंब बढ़ता देख ट्रेन को कॉशन पर आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन रोके जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब पौने नौ बजे के बाद अप लाइन की टूटी हुई रेल पटरी को ठीक किया गया।
बंधुआकलां-शिवनगर रेलवे स्टेशन के बीच क्रॉसिंग संख्या 94 बी के पास अप लाइन पर रेल ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की सूचना करीब आठ बजे मिली। सुल्तानपुर-लखनऊ मेमू को कॉशन पर रवाना किया गया। इसके बाद ट्रैक को ठीक करवाया गया। हालांकि रेल ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की वजह का पता नहीं चल सका है।
- बीएस मीना, रेल पथ निरीक्षक
लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग पर बंधुआकलां-शिवनगर रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार को टूटी पटरी पर वरुणा एक्सप्रेस गुजर गई। बाद में रेल ट्रैक टूटने की जानकारी मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। सुल्तानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन को करीब एक घंटे तक बंधुआकलां-शिवनगर रेलवे स्टेशन के बीच रोक लिया गया।
मरम्मत में विलंब होने पर ट्रेन को कॉशन पर आगे को रवाना किया गया। ट्रेन को रवाना करने के बाद टूटे हुए ट्रैक को ठीक किया गया। मंगलवार को रेलवे की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई। लखनऊ-वाराणसी रेलखंड के अंतर्गत बंधुआकलां-शिवनगर रेलवे स्टेशन के बीच 94बी क्रॉसिंग के पास अप लाइन का रेल ट्रैक क्रैक हो गया था।
इसकी भनक रेलवे प्रशासन को नहीं लग सकी। जानकारी के अभाव में टूटे रेल ट्रैक से ही वरुणा अप एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया। वरुणा एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने टूटे हुए रेल ट्रैक को देखा तो इसकी जानकारी शिवनगर व बंधुआकलां रेलवे स्टेशन को दी।
आठ बजे मिली सूचना
सूचना मिलने के बाद बंधुआकलां से लखनऊ जा रही सुल्तानपुर-लखनऊ अप मेमू को शिवनगर स्टेशन के पहले 94 बी क्रॉसिंग के पास रोक दिया गया। मेमू करीब एक घंटे तक रुकी रही। विलंब बढ़ता देख ट्रेन को कॉशन पर आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन रोके जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब पौने नौ बजे के बाद अप लाइन की टूटी हुई रेल पटरी को ठीक किया गया।
बंधुआकलां-शिवनगर रेलवे स्टेशन के बीच क्रॉसिंग संख्या 94 बी के पास अप लाइन पर रेल ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की सूचना करीब आठ बजे मिली। सुल्तानपुर-लखनऊ मेमू को कॉशन पर रवाना किया गया। इसके बाद ट्रैक को ठीक करवाया गया। हालांकि रेल ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की वजह का पता नहीं चल सका है। - बीएस मीना, रेल पथ निरीक्षक