लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Dr. shakuntala misra national rehabilitation university will start pharmacy Course.

Pharmacy Course: फार्मेसी की पढ़ाई शुरू करेगा पुनर्वास विश्वविद्यालय, जल्द ही काउंसिल में किया जाएगा आवेदन

माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ Published by: लखनऊ ब्यूरो Updated Sat, 03 Dec 2022 12:07 PM IST
सार

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में फार्मेसी की पढ़ाई शुरू करवाने के लिए जल्द ही शासन व फार्मेसी काउंसिल में आवेदन किया जाएगा। अगले सत्र से बीफार्मा-डीफार्मा की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : istock

विस्तार

फार्मेसी के क्षेत्र में बढ़ रहीं संभावनाओं को देखते हुए डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए उप निदेशक नामित कर विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है। जल्द ही विवि शासन व फार्मेसी काउंसिल में आवेदन भी करेगा।



कोरोना काल के बाद विद्यार्थियों का फार्मेसी में रुझान बढ़ा है। इसे देखते हुए कई विश्वविद्यालयों ने इसकी पढ़ाई शुरू की है। अब पुनर्वास में भी कवायद शुरू हो गई है। रजिस्ट्रार रोहित सिंह की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि विवि स्ववित्तपोषित योजना में इस रोजगारपरक पाठ्यक्रम को शुरू करेगा। इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की स्थापना कर उससे संबंधित कोर्स चलाने, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) से औपचारिकता पूरा करने व अन्य कामों के लिए आईटी विभाग के डॉ. दिनेश कुमार सिंह को उप निदेशक नामित किया है। वे इससे संबंधित प्रक्रिया पूरी कर आवेदन करेंगे।


ये भी पढ़ें - डेस्टिनेशन वेडिंग का बढ़ा चलन: शादियों के लिए ऋषिकेश, जिम कार्बेट, मसूरी और जयपुर बना पहली पसंद

ये भी पढ़ें - शादियों का पैकेज: 25 लाख से एक करोड़ तक में तय हो रहे रिश्ते, दहेज का रूप बदला, सरकारी सेवकों की लग रही बोली


कुलपति प्रो. राणा कृष्णपाल सिंह ने कहा, हम अगले सत्र से बीफार्मा व डीफार्मा की पढ़ाई शुरू करने के इच्छुक हैं। जल्द इसका प्रस्ताव शासन व पीसीआई को भेजा जाएगा।

एकेटीयू ने इसी साल शुरू की है बीफार्मा की पढ़ाई
एकेटीयू ने इसी साल से कैंपस में बीफार्मा की पढ़ाई शुरू की है। इसमें प्रवेश के लिए काउंसिलिंग के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू ही हो पाई थी कि सभी 108 सीटों पर प्रवेश हो गए। पिछले साल से लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने यहां बीफार्मा व डीफार्मा की पढ़ाई शुरू की। लगातार दूसरे साल इनकी 100 व 60 सीटों पर प्रवेश के लिए काफी मारामारी रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;