- बाइक की टक्कर से उछलकर सिर के बल गिरीं वृद्धा
- सिर में चोट लगने से मौके पर ही उखड़ गईं सांसें
संवाद न्यूज एजेंसी
लखनऊ। बेटी के घर होली मिलने जा रही बीना दुबे (73) को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई।
इंदिरानगर के सी ब्लॉक की रहने वाली बीना दुबे शुक्रवार सुबह बेटी से मिलने अमराई गांव जा रही थीं। घर के पास ही पैदल जाते वक्त तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी। वह उछलकर सिर के बल रोड पर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनको इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति बेचूलाल दुबे पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त हैं और परिवार में दो बेटे हैं।