लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Officials committed fraud in compensation of three lakh rupees to rape victim

UP: दरिंदों ने किया दुष्कर्म, कारिंदों ने किया धतकर्म, पीड़िता का मुआवजा तक हजम कर गए शातिर

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 20 Dec 2022 08:38 AM IST
सार

रायबरेली में शातिर बाबू फर्जी खाता खोलकर दुष्कर्म पीड़िता का मुआवजा हजम कर गए। पीड़िता को जानकारी ही नहीं थी कि रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान योजना के तहत तीन लाख रुपये मिलने थे। पीड़िता से 2019 में दुष्कर्म हुआ था। 

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

विस्तार

तीन साल पहले जिस युवती के साथ दुष्कर्म किया गया, उसी के साथ सरकारी कारिंदों ने धतकर्म किया। पीड़िता के नाम से मिली सरकारी मदद जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा और बाबू राजेश श्रीवास्तव ने धोखाधड़ी कर हजम कर ली। मामले की शिकायत पर एसपी से सीओ सिटी से जांच कराई तो असलियत सामने आई। इसके बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 


मामला शहर कोतलवाली के गदागंज क्षेत्र का है। यहां 19 फरवरी 2019 को एक युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था। 26 अगस्त 2020 को पीड़िता के फर्जी आधार कार्ड से स्थानीय बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जनधन खाता खुलवाया गया था। चूंकि इसकी लिमिट 50 हजार रुपये थी। और रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान योजना के तहत मुआवजा तीन लाख रुपये आना था। इसलिए पीड़िता के नाम से फर्जी प्रार्थनापत्र देखकर बैंक खाते को सामान्य में बदलवा दिया गया। 


इसमें पीड़िता का नाम और पता तो था। लेकिन फोटो और मोबाइल नंबर दूसरी युवती का था। बीते वर्ष 24 अक्तूबर को खाते उस बैंक खाते में तीन लाख रुपये आए। इनमें से 14 नवंबर से 22 नवंबर तक एटीएम के जरिए एक लाख रुपये निकाल लिए गए। खाते में युवती का मोबाइल नंबर दर्ज होने से उसे लेन-देन का संदेश मिला तो वह अपनी मां के साथ लिपिक से मिलने पहुंची। पर लिपिक ने न तो उसे पासबुक दी और न ही निकासी की कोई जानकारी दी। युवती को संदेह हुए तो उसने एसपी और डीएम से शिकायत की। 

मामले में एसडीएम (न्यायिक) राजेंद्र शुक्ला के सामने सोमवार को पीड़िता ने बयान दर्ज कराए। उसने अपने नाम और पते से खोले गए खाते को फर्जी बताया। कहा कि किसी भी अनुदान के लिए न तो आवेदन किया और न ही कोई लाभ मिला। अब उसकी शादी हो गई है। मामले में समझौता भी हो गया। आरोपी जमानत पर जेल से बाहर है। शुक्ला ने बताया कि वह जल्द ही रिपोर्ट डीएम को देंगे।
 

बेटी की शादी हो गई, मुआवजे का पता नहीं

गदागंज क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद परिवार का मामला होने के कारण सुलह-समझौता कर लिया गया। इसके कागज कोर्ट में लगाने पर आरोपी को जमानत मिल गई। दोनों चचेरे भाई-बहन हैं। पिता का कहना है कि बेटी की शादी कर दी है। उन्हें मुआवजे के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;