Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Lucknow News
›
New parliament house inaugration programme boycott by opposition is not appropriate says Mayawati.
{"_id":"646f35e3722d81f8ec087607","slug":"new-parliament-house-inaugration-programme-boycott-by-opposition-is-not-appropriate-says-mayawati-2023-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोदी सरकार के समर्थन में आईं मायावती: कहा- राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन न कराने पर बहिष्कार अनुचित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोदी सरकार के समर्थन में आईं मायावती: कहा- राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन न कराने पर बहिष्कार अनुचित
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 25 May 2023 07:31 PM IST
संसद भवन के नए भवन के उद्घाटन को लेकर चल रही उठापटक में बसपा सुप्रीमो मायावती केंद्र सरकार के पक्ष में खड़ी हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम का बहिष्कार अनुचित है। चूंकि सरकार ने इसे बनवाया है तो इसका उद्घाटन करने का अधिकार भी सरकार को ही है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि पार्टी की बैठकों में व्यस्तता होने के कारण वह इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी।
दरअसल, 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन होना है। कांग्रेस, राजद, सपा, जदयू, तृणमूल कांग्रेस, रालोदआदि ने इस समारोह का बहिष्कार कर दिया है। कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दरकिनार कर खुद उद्घाटन करने का पीएम का निर्णय राष्ट्रपति का अपमान है। यह लोकतंत्र पर हमला भी है। इस मामले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार के इस निर्णय के पक्ष में ट्वीट किया है।
उन्होंने कहा है कि चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या भाजपा की, बसपा ने देश एवं जनहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है । 28 मई को संसद के नए भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है। राष्ट्रपति मुर्मू से इसका उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित है। इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित है। यह इन पार्टियों को उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था। चूंकि इस भवन को सरकार ने बनवाया है तो इसके उद्घाटन का अधिकार भी उसे ही है। उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम का निमंत्रण उन्हें (मायावती को) भी मिला है पर बैठकों में व्यस्तता होने के कारण वह उसमें शामिल नहीं हो पाएंगी। इसके लिए उन्होंने आभार जताया और शुभकामनाएं दी हैं।
1. केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में बीजेपी की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है।
2.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित। सरकार ने इसको बनाया है इसलिए उसके उद्घाटन का उसे हक है। इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित। यह उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था
3. देश को समर्पित होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनायें। किन्तु पार्टी की लगातार जारी समीक्षा बैठकों सम्बंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी।
महाराष्ट्र में बसपा को मजबूत करने पर मंथन
बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में महाराष्ट्र स्टेट यूनिट के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी संगठन को अब उठ खड़े होना चाहिए। महाराष्ट्र डा. भीमराव आंबेडकर की कर्मभूमि रही है। वहां तो बसपा को राजनीति का बैलेंस ऑफ पावर हो जाना चाहिए था। चूंकि वहां एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लोगों की बड़ी संख्या है। 48 लोकसभा एवं 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में दलितों का जीवन अब भी शोषित एवं उपेक्षित है। ऐसे में पार्टी को वहां विशेष लगन के साथ तैयारी करने की जरूरत है। वहां सरकार और विपक्ष के बीच तथा आपसी गठबंधनों के बीच भी उठापटक और वैमनस्य है। इससे आम जन हित प्रभावित हो रहा है। उन्होंने वहां के कई पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए नई जिम्मेदारियां दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।