लखनऊ। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए मंगलवार को शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पहले चरण की जेईई मेन्स परीक्षा हुई। कॉस्मो फाउंडेशन के परीक्षा केंद्र पर नेटवर्क की समस्या की वजह से कुछ अभ्यर्थियों की परीक्षा जहां देरी से शुरू हुई तो वहीं छात्रों के अनुसार गणित के प्रश्नों ने उलझाया मगर फिजिक्स ने राहत दी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक हुई। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ऑनलाइन मोड पर की गई। इसे उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को आईआईटी, एनआईटी, सीएफटीआई, बीई, बीटेक आदि कोर्स में प्रवेश मिलता है। मंगलवार को जानकीपुरम विस्तार स्थित कॉस्मो फाउंडेशन के परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों ने नेटवर्क समस्या के कारण देरी से पेपर शुरू कराने की बात कही। शेष जगह शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई। बुधवार को भी शहर के चार केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। इसके अलावा 25, 28, 29, 30 व 31 जनवरी और एक फरवरी को भी परीक्षा होगी। वहीं, दूसरे चरण में 6, 8, 10,11 व 12 अप्रैल को परीक्षा होगी।
कॉस्मो फाउंडेशन के परीक्षा केंद्र पर नेटवर्क प्राब्लम की वजह से पेपर देरी से शुरू हुआ। पेपर अच्छा हुआ।
- विनीश दुबे
गणित के प्रश्नों में माथापच्ची करनी पड़ी, फिजिक्स के कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों को आसानी से हल कर लिया।
- मिताक्षरा यादव
पेपर अच्छा हुआ। गणित के प्रश्न थोड़े ट्रिकी थे लेकिन हल करने में मजा आया। उम्मीद है परिणाम अच्छा आएगा।
- अर्पिता सिंह