रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग ने उन्नाव में 14 एवं 15 फरवरी को दो दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें रायबरेली के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत ही नहीं, टीम स्पर्धा में भी कई स्वर्ण और रजत पदक जीतकर जिले को दूसरा स्थान दिलाया।
जूनियर स्तर के बालकों की कुश्ती में अलग-अलग भार वर्ग से सहवान, सोफियान, कृष्णा ने स्वर्ण, अनुराग व शिवम ने रजत पदक जीता। जबकि बालिकाओं की कुश्ती में अंकिता, पायल, सेनू व शिल्पी ने स्वर्ण, आभा व प्रिया ने रजत पदक जीता।
टीम प्रतियोगिताओं में बालकों की वालीबाॅल में अमावां व बालिकाओं की वालीबाॅल में ऊंचाहार टीम ने रजत पदक जीता। प्राथमिक स्तर की बालिकाओं की कबड्डी में डलमऊ और जूनियर स्तर के बालकों की खो खो में रोहनिया की टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है। लोकगीत-लोकनृत्य के साथ ही समूह गान में भी बछरावां टीम ने स्वर्ण पदक जीता। अंत्याक्षरी में हरचंदपुर टीम ने रजत और एकांकी में लालगंज टीम ने कांस्य पदक जीता।
जूनियर बालकों की 100 मीटर दौड़ में आकाश ने रजत, 200 मीटर दौड़ में अजय ने कांस्य जीता। अमन ने 600 मीटर दौड़ में कांस्य व चक्का फेंक में स्वर्ण, सौरभ ने ऊंची कूद में स्वर्ण व अमित कुमार ने गोला फेंक में कांस्य, मोहित ने बैडमिंटन एकल वर्ग में स्वर्ण, हर्ष व लक्ष्य ने बैडमिंटन युगल में स्वर्ण, रिले रेस में रायबरेली की टीम ने कांस्य पदक जीता। जूनियर बालिकाओं में खुशी ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य, आंचल ने 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। जबकि मंगला सरोज ने 600 मीटर दौड़ में रजत, शिवानी ने लंबी कूद में रजत, अंजली ने ऊंची कूद में स्वर्ण, शिवी सिंह ने गोला फेंक में स्वर्ण, लक्ष्मी ने चक्का फेंस में स्वर्ण, रिले रेस में रायबरेली की टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
प्राथमिक स्तर के बालकों में अंकित ने 50 मीटर व 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण, 400 मीटर दौड़ में रजत, राज ने लंबी कूद में रजत, बालिकाओं में ऊषा ने 200 मीटर दौड़ में रजत व 50 मीटर दौड़ में स्वर्ण, नौनसी ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य, महिमा ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, अर्चिता ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला ने बताया कि जिले को उप विजेता घोषित किया गया। जिले के 200 से अधिक खिलाडिय़ों ने चार खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में मंडलीय खेलकूद में प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।