महाराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को निर्माणाधीन पुलिया पर एक युवक का शव मिलने से दहशत फैल गई। युवक के सिर पर चोटों के निशान थे। परिजन हत्या कर शव को पुल पर फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को हादसा मान रही है।
रुकुनपुर मजरे बैखरा निवासी मनोज कुमार (30) पुत्र राकेश कुमार सोमवार को अपने मौसी के गांव पूरे बल्ला गया था। शाम को वह क्षेत्र के भुएमऊ गांव में एक निमंत्रण में शामिल होने गया था। रात में वह भुएमऊ से वापस अपने मौसी के घर पहुंचा और वहां से अपनी ससुराल शोभापुर के लिए निकल गया। बताते हैं कि उसकी पत्नी मायके में थी। वह पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया था।
मंगलवार सुबह करीब आठ बजे गोलहा गांव स्थित निर्माणाधीन पुलिया पर मनोज का शव पड़ा मिला। उसके सिर पर चोटों के निशान थे। घटनास्थल पर उसकी बाइक पड़ी थी। पिता राकेश कुमार का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। घटना की जांच करके कार्रवाई की जाए। सीओ महराजगंज अरुण नौहवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हादसा का नजर आ रहा है। फिलहाल परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण में कार्रवाई होगी।