लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   A sub inspector forcefully made relation with a sipahi in Amethi.

Amethi News: महिला सिपाही का दरोगा ने बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर बनाया संबंध

अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी Published by: ishwar ashish Updated Sat, 16 Jul 2022 07:56 PM IST
सार

दरोगा ने महिला सिपाही का अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाए। मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

A sub inspector forcefully made relation with a sipahi in Amethi.
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : pixabay

विस्तार

हलियापुर थाने में पूर्व में तैनात रहे दरोगा नीशू तोमर पर महिला सिपाही ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला सिपाही की तहरीर पर कोतवाली नगर में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। पीड़िता एसपी दफ्तर में तैनात है, जबकि आरोपी दरोगा अमेठी जिले के मोहनगंज थाने में तैनात है।



सुल्तानपुर के हलियापुर थाने में पूर्व में तैनात रहे दरोगा नीशू तोमर ने थाने में ही तैनात रही एक महिला आरक्षी को प्रताड़ित किया। महिला सिपाही के अनुसार दरोगा मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करते थे जिससे वह अवसाद ग्रस्त होकर बीमार हो गई। इस बीच दरोगा ने दवा दिया, जिसे खाकर वह अपने आवास पर चली गई। आरोप है कि दरोगा नीशू तोमर तबियत का पता करने आवास पर आए उस समय वह अचेत अवस्था में थी। दरोगा ने कमरे के अंदर पहुंचने के बाद उसकी अवस्था का लाभ उठाते हुए अश्लील फोटो खींची व वीडियो भी बनाया। जिसे बाद में वायरल करने की धमकी दी। महिला सिपाही का आरोप है कि इसके बाद ब्लैकमेल करके दरोगा ने संबंध बनाए। लोक लाज के भय के कारण उसने किसी को सूचित नहीं किया।


महिला आरक्षी के अनुसार उसका ट्रांसफर हलियापुर से सुल्तानपुर एसपी दफ्तर में हो गया जबकि दरोगा ने अपना ट्रांसफर सहारनपुर करा लिया। इसके बाद दरोगा ने उसे फोन पर धमकी दी कि फोटो वीडियो परिचित को भेज दूंगा। यही नहीं कोरोना काल के दौरान भी दरोगा उसके सुल्तानपुर स्थित आवास पर पहुंचा और दोबारा संबंध बनाया। महिला सिपाही ने आरोप लगाया कि दरोगा सीतापुर में ट्रेनिंग के लिए गया और वहां से जून 2021 में उसके आवास पर आया। दरवाजा नहीं खोलने पर दीवार फांद कर अंदर आया। मारा-पीटा और इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाया।

इसके बाद, सहारनपुर से आरोपी दरोगा नीशू तोमर ने अपना ट्रांसफर अमेठी करा लिया। महिला सिपाही को आरोपी दरोगा ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए गालियां दी। महिला सिपाही ने सारे साक्ष्य देकर कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया है। सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि महिला सिपाही की तहरीर पर आरोपी दरोगा नीशू तोमर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

महिला सिपाही ने पांच लाख रुपये लिया उधारः आरोपी दरोगा
आरोपी दरोगा नीशू तोमर का कहना है कि महिला सिपाही ने उनसे करीब पांच लाख रुपए लिए थे। जिसको वह वापस नहीं लौटा रही थी। करीब तीन महीने पहले कोर्ट में 156/3 के तहत महिला आरक्षी के खिलाफ तहरीर दी गई थी। इस पर उसने पेशबंदी में ऐसा कदम उठाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed