लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   A man murdered and his dead body thrown in a well in barabanki.

Barabanki News: युवक की गोली मारकर हत्या, शव कुएं में फेंका, गैर धर्म की युवती से की थी शादी

संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Published by: ishwar ashish Updated Sat, 15 Oct 2022 02:49 PM IST
सार

बाराबंकी में एक युवक की हत्या कर उसका शव कुएं में फेंक दिया गया। युवक के दोनों साथी बच गए। वारदात को तब अंजाम दिया गया जब वह अपने दोस्तों के साथ मेला देखकर वापस लौट रहा था।

जांच के लिए मौजूद पुलिसकर्मी।
जांच के लिए मौजूद पुलिसकर्मी। - फोटो : amar ujala

विस्तार

बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में युवक की गोली मारकर  हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव को कुएं में फेंक दिया। इस दौरान युवक के दो साथी बाल-बाल बच गए। युवक ने 8 साल पहले गैर धर्म की एक युवती से शादी की थी।


शहर कोतवाली क्षेत्र के आलापुर निवासी 35 वर्षीय नसीम उर्फ राजू आलापुर में ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे नसीम आलापुर में ही रहने वाले अपने दो साथियों इम्तियाज और शफीकू के साथ पड़ोस के गांव कटरा में लगा मेला देखने गया था। रात करीब 11 बजे तीनों एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे।


इस दौरान बदनपुरवा गांव के पास एक बाइक से आए तीन नकाबपोश लोगों ने नसीम की बाइक रोक ली। उन लोगों ने इम्तियाज और शफीकू को धमका कर भगा दिया। इन दोनों युवकों ने यह बात जाकर गांव में बताई तो नसीम के परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन नसीम का कहीं अता पता नहीं चला। उसकी बाइक रास्ते के बगल में पड़ी थी।

इस बात की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस पूरी रात नसीम की तलाश करती रही। सुबह करीब 7 बजे बदनपुरवा गांव के पास ही कुएं में नसीम का शव बरामद हो गया। उसके सिर में गोली मारे जाने के निशान थे। परिजनों ने बताया कि नसीब ने करीब 8 साल पहले गैर धर्म की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। शहर कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि छानबीन की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;