{"_id":"60a4ffde8ebc3ecd8c08a776","slug":"a-girl-complained-about-love-jihad-in-bahraich","type":"story","status":"publish","title_hn":"बहराइच: धर्म छिपाकर युवक ने की शादी, लव जेहाद का शिकार हुई युवती ने जारी किया वीडियो","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बहराइच: धर्म छिपाकर युवक ने की शादी, लव जेहाद का शिकार हुई युवती ने जारी किया वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 19 May 2021 10:29 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बहराइच में एक युवती ने लव जेहाद का शिकार होने की बात कही है। वीडियो बयान जारी होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
बहराइच में लव जिहाद का एकमामला सामने आया है। आरोप है कि मुस्लिम युवक ने युवती से अपने को हिंदू बता झांसा देकर विवाह कर लिया। जब वह ससुराल पहुंची तो मामला खुलकर सामने आया। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर उसे नशीली दवा देकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाया और जब होश आया तो मारा पीटा। किसी तरह वह उसके चंगुल से छूटकर थाने पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ लव जिहाद समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के सरकाही गांव निवासी शहंशाह ने महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से फोन पर जान पहचान बनाने के बाद युवक ने प्यार का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसाया। युवती का आरोप है कि फोन पर बात करने के दौरान युवक ने अपने को हिंदू धर्म का और जाति से ब्राह्मण होना बताया।
प्रेम परवान चढ़ने पर दोनों ने शादी कर ली। युवती का आरोप है कि जब वह ससुराल पहुंची तो पता चला कि लड़का मुस्लिम है। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी पति ने नशीली दवा खिलाकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाया। आरोप है कि होश में आने के बाद युवती की पिटायी कर चुप रहने को कहा गया। किसी तरह पीड़िता उनके चंगुल से निकल कर थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।
एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर धर्म परिवर्तन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। मामला थाने पर आने के बाद दोनों सुलह भी कर चुके है। इस बार युवती ने नया आरोप लगाया है। जांच की जा रही है।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता ने अपने पति के साथ जाने की बात कही है। चूंकि इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज हो चुका है। न्यायालय में पीड़िता का 164 का बयान कराया जाएगा। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर मुकदमे में आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टि में लव जिहाद का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एएसपी नगर, बहराइच
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।