विस्तार
मेडिकल स्टोर के लाइसेंस बनाने के नाम पर रिश्वत खोरी का खुलासा हुआ है। कलेक्ट्रेट स्थित औषधि निरीक्षक कार्यालय के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा 70 हजार की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है।
जिलाधिकारी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। वायरल हुआ वीडियो औषधि निरीक्षक कार्यालय का बताया जा रहा है जिसमें यहां तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विपिन कुमार द्वारा किसी से रिश्वत ली जा रही।
वीडियो के अनुसार सौदा 70 हजार रुपये में तय हुआ। इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाने के बाद किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिछले दो दिन से यह वीडियो पूरे जिले में कई मोबाइल में मौजूद है। जिलाधिकारी से जुड़े कार्यालय में रिश्वतखोरी का ऐसा वीडियो जारी होने के बाद हड़कंप मचा है।
डीएम आदर्श सिंह के निर्देश के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। औषधि निरीक्षक सीमा सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।