न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Tue, 01 Oct 2019 10:06 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सपा शासनकाल में जल निगम में विभिन्न पदों पर हुई भर्ती में गड़बड़ी के मामले में विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) के मुख्यालय में बयान दर्ज कराने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है।
नए पुलिस मुख्यालय स्थित एसआईटी दफ्तर में मंगलवार दोपहर बाद पहुंचे आजम ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी कराना बोर्ड और निगम का काम है। न तो मेरा कहीं अनुमोदन है और न ही कहीं हस्ताक्षर। भर्ती प्रक्रिया कैसे होती है, कब भर्ती निकलती है, कब परीक्षा होती है और कब रिजल्ट घोषित किए जाते हैं यह सारा काम विभाग का है। इससे उनका कोई लेना देना नहीं है।
गौरतलब है कि कि एसआईटी जल निगम में 1300 पदों पर भर्ती की अनियमितता की जांच कर रही है। इस मामले में पिछले वर्ष जनवरी में भी आजम खां को जांच के दौरान बुलाया गया था और उनके बयान दर्ज किए गए थे।
पूछताछ के बाद बाहर निकले आजम ने मीडिया से कहा कि दो महीने के अंदर मेरे ऊपर दर्जनों मुकदमे लाद दिए गए। जबकि योगी जी की सरकार ढाई साल से है। उन्होंने कहा कि जबसे वह रामपुर का चुनाव जीते हैं, तब से उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।
आजम ने कहा कि जो 9 बार का विधायक रहा हो और चार बार मंत्री रहा, वह बकरी चोरी करेगा? उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ कार्रवाई सरकार चाहती है या नहीं यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन सरकार चाहती तो यह नहीं होता।
सपा शासनकाल में जल निगम में विभिन्न पदों पर हुई भर्ती में गड़बड़ी के मामले में विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) के मुख्यालय में बयान दर्ज कराने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है।
नए पुलिस मुख्यालय स्थित एसआईटी दफ्तर में मंगलवार दोपहर बाद पहुंचे आजम ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी कराना बोर्ड और निगम का काम है। न तो मेरा कहीं अनुमोदन है और न ही कहीं हस्ताक्षर। भर्ती प्रक्रिया कैसे होती है, कब भर्ती निकलती है, कब परीक्षा होती है और कब रिजल्ट घोषित किए जाते हैं यह सारा काम विभाग का है। इससे उनका कोई लेना देना नहीं है।
गौरतलब है कि कि एसआईटी जल निगम में 1300 पदों पर भर्ती की अनियमितता की जांच कर रही है। इस मामले में पिछले वर्ष जनवरी में भी आजम खां को जांच के दौरान बुलाया गया था और उनके बयान दर्ज किए गए थे।
चार बार का मंत्री बकरी चोरी करेगा?
पूछताछ के बाद बाहर निकले आजम ने मीडिया से कहा कि दो महीने के अंदर मेरे ऊपर दर्जनों मुकदमे लाद दिए गए। जबकि योगी जी की सरकार ढाई साल से है। उन्होंने कहा कि जबसे वह रामपुर का चुनाव जीते हैं, तब से उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।
आजम ने कहा कि जो 9 बार का विधायक रहा हो और चार बार मंत्री रहा, वह बकरी चोरी करेगा? उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ कार्रवाई सरकार चाहती है या नहीं यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन सरकार चाहती तो यह नहीं होता।