04:00 PM, 02-Jun-2023
नसरीन हत्याकांड के आरोपी सास-ससुर ने कोर्ट में किया सरेंडर
मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में हुई नसरीन की हत्या के मामले में शुक्रवार को आरोपी सास और ससुर ने कोर्ट में सरेंडर किया। बताया गया कि पति आमिर ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर नसरीन की गला दबाकर हत्या कर दी थी। शक होने पर नसरीन के परिजनों ने मृतक नसरीन की कब्र खुदवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया था। जिसके बाद पुलिस ने पति, जेठ और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने पति व दो जेठ को जेल भेज दिया था। तभी से सास और ससुर फरार चल रहे थे।
03:54 PM, 02-Jun-2023
लापरवाही से गई मासूम की जान
सहारनपुर में अंबेहटा कस्बे में इस्लाम नगर रोड पर एचटी लाइन का तार ठीक करते समय बच्चे के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बच्चे की मौत के बाद लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम जैसी स्थिति बन गई। उधर, एसडीएम नकुड़ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
03:53 PM, 02-Jun-2023
सपा विधायक समेत 16 के खिलाफ मुकदमा
मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान समेत 16 लोगों के खिलाफ पुलिस ने बैरियर तोड़ने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन पर दिल्ली से सहारनपुर में गुर्जर समाज की गौरव यात्रा में जाते हुए मवीकलां के पास बैरियर तोड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
02:17 PM, 02-Jun-2023
बिजनौर के धामपुर में गांव पूरनपुर मिलक भज्जा वाला के निकट से गुजर रही रामगंगा पोषक नहर में अज्ञात युवती ने छलांग लगा दी। बताया गया कि छलांग लगाने से पहले युवती नहर के पुल पर किसी से फोन पर बात कर रही थी। बात करने के बाद युवती ने नहर में छलांग लगा दी। युवती कौन है, कहां की हैं। इसका पता नहीं लग पाया है।
उधर, घटना का पता लगते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर युवती को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन, अभी तक पता नहीं लग पाया है। कई गोताखोरों को युवती की तलाश के लिए लगाया गया है।
12:27 PM, 02-Jun-2023
गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मुजफ्फरनगर पहुंच गए हैं। वहीं, जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर भी मंच पर पहुंच चुके हैं।
12:23 PM, 02-Jun-2023
बीएससी का छात्र गिरफ्तार, मुस्लिम नाम से फेसबुक आईडी बनाकर अपलोड करता था अश्लील फोटो
बिजनौर में फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाले आरोपी बीएससी के छात्र मयंक चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुस्लिम के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बच्चों की अश्लील फोटो अपलोड करता था। यह मामला नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर जागीर का है। पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी केंद्रीय मंत्रालय की कार्रवाई पर हुई है।
11:43 AM, 02-Jun-2023
राकेश टिकैत बोले- देश लड़ेगा पहलवानों की लड़ाई
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवान देश की धरोहर है। समाज और देश मिलकर पहलवानों के सम्मान की लड़ाई लड़ेगा।
कुरुक्षेत्र में आयोजित खाप पंचायत में जाते हुए राकेश टिकैत शामली के बिड़ौली गुरुद्वारे में करीब आधा घंटा रुके। यहां उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों ने रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन आरोपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई। कुरुक्षेत्र में सभी खापों और समाज के जिम्मेदार लोग मिलकर इस मुद्दे पर आगे का निर्णय लेंगे।
11:06 AM, 02-Jun-2023
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बागपत के पहलवानों का बजा डंका
लखनऊ, वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर में चल रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खिलाडियों ने इस बार काफी शानदार प्रदर्शन किए हैं। इसमें चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने वाले बागपत के जनता वैदिक कॉलेज के खिलाड़ी भी पीछे नहीं है। वाराणसी में इन खेलों के अंतर्गत आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में जेवी कॉलेज के तीन खिलाड़ियों/पहलवानों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए न कवेल पदक बटोरे, बल्कि यूनिवर्सिटी व जनपद का भी नाम रोशन कर दिखाया।
10:17 AM, 02-Jun-2023
पश्चिमी यूपी में आज भी लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत है। गुरुवार को भी दिनभर मौसम सुहाना रहा था।
10:07 AM, 02-Jun-2023
Meerut News Live: सपा विधायक समेत 16 के खिलाफ मुकदमा, नसरीन हत्या मामले में सास-ससुर ने कोर्ट में किया सरेंडर
आज यानि शुक्रवार को खापों के प्रतिनिधि राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मिलेंगे। गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम में हुई पंचायत में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था, जिसे आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र की पंचायत में सर्वसम्मति से सुनाया जाएगा।