PM Modi Himachal Visit Live: पीएम मोदी बोले- पहले सुविधाएं वहां दी जाती थीं जहां राजनीतिक लाभ मिलता था
{"_id":"63477f6e5dbdbb087f40e04d","slug":"pm-modi-himachal-pradesh-visit-live-updates-launch-vande-bharat-train-from-una-to-delhi-news-in-hindi","type":"live","status":"publish","title_hn":"PM Modi Himachal Visit Live: पीएम मोदी बोले- पहले सुविधाएं वहां दी जाती थीं जहां राजनीतिक लाभ मिलता था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Thu, 13 Oct 2022 02:12 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबा में 800 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने 48 मेगावाट की चांजू-3 पनबिजली परियोजना और 30.5 मेगावाट की देवथल-चांजू जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी। पढ़ें पल-पल के अपडेट्स...
विज्ञापन
लाइव अपडेट
02:06 PM, 13-Oct-2022
जयराम ने रात-दिन मेहनत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम टीकाकरण का अभियान चला रहे थे, तभी सोच लिया था कि हिमाचल के पर्यटन में कोई रुकावट न आए, इसलिए यहां टीकाकरण का काम सबसे पहले पूरा किया, बाकी राज्यों में बाद में हुआ। महामारी से आपकी जिदंगी बचाने के लिए जयराम ठाकुर और उनकी सरकार ने रात-दिन मेहनत की।
01:55 PM, 13-Oct-2022
हमारी प्राथमिकता- लोगों के जीवन को आसान कैसे बनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब देश की आजादी के 100 साल होंगे तो हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा होगा। इसलिए आने वाले 25 वर्षों का एक-एक दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारत की आजादी का अमृतकाल शुरू हो चुका है, जिसमें हमें विकसित भारत का संकल्प पूरा करना है। आने वाले कुछ महीनों में हिमाचल की स्थापना के भी 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं। आज हिमाचल के पास डबल इंजन सरकार की ताकत है। इस डबल इंजन की ताकत ने हिमाचल के विकास को डबल तेजी से आगे बढ़ाया है। डबल इंजन की सरकार का काम करने का तरीका अलग है। हमारी प्राथमिकता ये है कि लोगों के जीवन को आसान कैसे बनाएं। इसलिए हम जनजातीय क्षेत्रों, पहाड़ी क्षेत्रों पर सबसे अधिक बल दे रहे हैं। हमारी सरकार ने एक और फैसला लिया है। सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का फैसला ये दिखाता है कि हमारी सरकार जनजातीय लोगों के विकास को कितनी प्राथमिकता दे रही है।
01:44 PM, 13-Oct-2022
भटकती रहती थीं विकास की फाइलें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व सीएम शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल को मैंने अपनी जिंदगी खपाते देखा है। दिल्ली में जाकर गुहार लगाते थे। कभी बिजली, कभी पानी तो कभी विकास में हक के लिए। लेकिन दिल्ली में कोई सुनवाई नहीं होती थी। इसलिए चंबा जैसे प्राकृतिक, सांस्कृतिक और आस्था का समृद्ध क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे रह गया क्योंकि हिमाचल की मांगें और फाइलें भटकती रहती थीं। 75 साल बाद, इस पर मुझे स्पेशल ध्यान केंद्रित करना पड़ा था क्योंकि मैं चंबा के सामर्थ्य से परिचित था।
पीएम मोदी ने कहा पहले की सरकारें सुविधाएं वहां देती थीं जहां मेहनत कम लगती थी और राजनीतिक लाभ ज्यादा मिल जाता था। इसलिए दुर्गम क्षेत्रों में सुविधाएं सबसे अंत में पहुंचती थीं। जबकि सबसे से ज्यादा जरूरत इन क्षेत्रों को ही थी। सड़क, बिजली, पानी के लिए पहाड़ी क्षेत्रों का नंबर सबसे अंत में आता था। हमारी डबल इंजन सरकार लोगों के जीवन को आसान बना रही है।
विज्ञापन
01:36 PM, 13-Oct-2022
पहाड़ का पानी भी अब काम आएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो दिन पहले महाकाल और आज मणिमहेश के सानिध्य में आया हूं। चंबा में राजमा का मदरा एक अद्भुत अनुभव है। कहते थे कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आती। आज हमने उस बात को बदल दिया। अब यहां का पानी भी काम आएगा और यहां की जवानी भी जी जान से अपनी विकास की यात्रा को आगे बढ़ाएगी।
01:28 PM, 13-Oct-2022
ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबा में 800 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने 48 मेगावाट की चांजू-3 पनबिजली परियोजना और 30.5 मेगावाट की देवथल-चांजू जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी। हिमाचल के लिए लगभग तीन हजार करोड़ की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय चरण का भी शुभारंभ भी किया।
Himachal Pradesh | PM Narendra Modi lays the foundation stone of two hydropower projects and launches Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY)-III in Himachal Pradesh pic.twitter.com/zwvgn8BcvV
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का नया भारत, पुरानी सारी चुनौतियों पर तेजी से काम कर रहा है। जो सुविधाएं पिछली शताब्दी में ही लोगों तक पहुंच जानी चाहिए थीं, वो अब लोगों तक पहुंच रही हैं। हम सिर्फ लोगों की 20वीं सदी की जरुरतें ही पूरी नहीं कर रहे, बल्कि 21वीं सदी की आधुनिक सुविधाएं भी हिमाचल के घर-घर ले जा रहे हैं। इसलिए आज हिमाचल के विकास के लिए अभूतपूर्व काम हो रहे हैं। आज एक तरफ जहां हिमाचल में दोगुनी गति से ग्रामीण सड़कें बनाई जा रही हैं, वहीं तेजी से ग्राम पंचायतों तक कनेक्टिविटी भी पहुंचाई जा रही है। 40 साल पहले, एक छोटी सी रेल लाइन पर दिल्ली में बैठी हुई सरकार ने मोहर लगा दी, फाइल बना दी और हस्ताक्षर कर दिए। चुनाव आने पर लोगों की आंखों में धूल झोंक कर वोट भी बटोर लिए, लेकिन जमीन पर एक रत्ती भर भी काम नहीं हुआ। एक तरफ जहां हिमाचल में हजारों शौचालय बनाए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ गांव-गांव में बिजली व्यवस्था सुधारी जा रही है।
Una, Himachal Pradesh | The festival of Diwali has arrived early for Una and Himachal Pradesh. Today I flagged off the inaugural run of the new Vande Bharat train. This is the 4th Vande Bharat train to be introduced in the country: PM Narendra Modi pic.twitter.com/ZckfAJRVOX
बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
- फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास और ट्रिपल आईटी का ऑनलाइन लोकार्पण किया।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने कहा कि गुरुनानक जी को स्मरण करते हुए, गुरुओं का स्मरण करते हुए, मां चिंतपूर्णी के चरणों में नमन करते हुए, धनतेरस और दीपावली से पहले हिमाचल को हजारों करोड़ रुपए का उपहार देते हुए मुझे खुशी हो रही है। मैंने यहां इतना लंबा समय बिताया है कि जब भी ऊना आता हूं, पिछली यादें आंखों के सामने आ जाती हैं। मुझे कई बार मां चिंतपूर्णी देवी के सामने माथा टेकने और आर्शीवाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है।
पीएम मोदी ने कहा कि ऊना में देश के दूसरे बल्क ड्रग पार्क का काम शुरू हुआ है। इससे बड़ी सौगात क्या हो सकती है। देश में चौथी वंदे भारत ट्रेन हिमाचल को मिली है। आज हिमाचल में ट्रेन नहीं बल्कि हिंदुस्तान की सबसे आधुनिक ट्रेन चल पड़ी है।
हिमाचल में पहले जो सरकारें रही और दिल्ली में भी जो लोग बैठे थे, वो आप लोगों की जरूरतों को पूरा करने में उदासीन रहे। आपकी आशा और आकांक्षाओं को वो कभी समझ ही नहीं पाए। मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था। कहीं विकास का नाम नजर नहीं आता था, चारों तरफ विश्वास की खाई, निराशा के पहाड़ और गड्ढे ही गड्ढे थे। उन्होंने इन गड्ढों को भरने का सोचा ही नहीं। हमने उन गड्ढों को तो भरा और अब मजबूती से नई इमारतें बना रहे हैं।
हमारी सरकार जनता की आशाएं पूरा करने के लिए पूरी शक्ति के साथ काम में जुट गई है। आज का नया भारत चुनौतियों पर काम कर रहा है। डबल इंजन की सरकार बल्क ड्रग पार्क में 2000 करोड़ का निवेश कर रही है। आने वाले समय में यहां 10 हजार करोड़ का निवेश होगा। इससे स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे। दुनिया ने हिमाचल में बनी दवाओं की ताकत देखी है।
10:26 AM, 13-Oct-2022
वंदे भारत एक्सप्रेस बदलते भारत का विश्वास
रैली स्थल इंदिरा स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। अनुराग ने पीएम मोदी को मां चिंतपूर्णी की चुनरी और चित्र भेंट किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल को दूसरा घर मानते हैं। ट्रेन का सपना पहाड़ के लोगों के लिए सपने की तरह ही था। ऊना से वंदे भारत एक्सप्रेस का आज आगाज हुआ है। वंदे भारत एक्सप्रेस बदलते भारत का विश्वास है। जहां 70 साल में किसी ने नहीं देखा, वहां के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने चौथी ट्रेन चलाई। वंदे भारत ट्रेन एक विश्वास है। यह बदलते भारत का विश्वास है। जो सोचा भी नहीं, उससे बढ़कर दिया। भानुपल्ली से बिलासपुर रेललाइन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में तेजी से काम हो रहा है। कांग्रेस ने औद्योगिक पैकेज छीना। मोदी सरकार ने इसे वापस दिलाया। हिमाचल को 30 हज़ार नौकरी दिलाने जा रहा बल्क ड्रग्स फार्मा पार्क भी मोदी सरकार ने दिया। इस वीरभूमि की बहुत बड़ी मांग वन रैंक वन पेंशन की मांग को भी पूरा किया। एम्स, ट्रिपल आईटी पीएम मोदी ने दिया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी बहुत सी सौगातें लेकर आए हैं।
10:12 AM, 13-Oct-2022
नौ दिनों में पीएम मोदी का दूसरा दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ दिनों में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का दूसरा दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर के कई कार्यक्रम इससे पहले हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव को देखते यह भाजपा के केंद्रीय नेताओं के ये दौरे बेहद अहम बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आला नेताओं के दौरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे। पीएम मोदी समेत भाजपा हाईकमान की हिमाचल में बढ़ती सक्रियता साफ इशारा कर रही है कि पार्टी पूरी मजबूती और ताकत के साथ चुनावी जंग लड़ेगी। इसी कड़ी में 17 सीटों वाले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पर भी पार्टी हाईकमान का पूरा फोकस है। संसदीय क्षेत्र की 11 सीटों पर भाजपा काबिज है। पार्टी की कोशिश है कि इस बार पूरे संसदीय क्षेत्र में क्लीन स्वीप कर भगवा लहराया जाए।
10:09 AM, 13-Oct-2022
2 घंटे 50 मिनट में पहुंचेगी चंडीगढ़ से दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
- फोटो : अमर उजाला
चंडीगढ़ से दिल्ली की राह भी आसान हो जाएगी। महज 2 घंटे 50 मिनट में वंदे भारत ट्रेन चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचाएगी। फिलहाल शताब्दी चंडीगढ़ से नई दिल्ली के बीच यात्रा में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लेती है। यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 5:50 बजे 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलकर आठ बजे अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सुबह 8.40 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। यहां से अंब अंदौरा के लिए सुबह 8.45 पर रवाना होगी। वापसी में वंदे भारत ट्रेन दिन में एक बजे अंब अंदौरा से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। दोपहर करीब 3.25 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। यहां से 3.30 पर चलेगी और शाम 6.25 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
10:06 AM, 13-Oct-2022
साढ़े पांच घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली
देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली-ऊना के बीच की दूरी करीब साढ़े पांच घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब स्टेशन पर ठहरेगी। बुधवार को छोड़ नई दिल्ली से यह ट्रेन अल सुबह 5:50 बजे रवाना होगी और 11:05 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन दोपहर 1 बजे अंब अंदौरा से रवाना होगी और नई दिल्ली स्टेशन पर शाम 6:25 बजे पहुंचेगी।
09:57 AM, 13-Oct-2022
पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही देश को चौथी और नई दिल्ली को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। यह ट्रेन दिल्ली से ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के बीच 21 अक्तूबर से नियमित रूप से चलेगी। बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन यह ट्रेन चलेगी।
09:56 AM, 13-Oct-2022
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऊना पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी आज ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऊना में मौजूद हैं। यह देश में चौथी वंदे भारत ट्रेन है, अन्य 3 ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर और मुंबई के बीच चलाई जा रही हैं।
हिमाचल प्रदेश: PM नरेंद्र मोदी आज ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऊना में मौजूद हैं।
यह देश में चौथी वंदे भारत ट्रेन है, अन्य 3 ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर और मुंबई के बीच चलाई जा रही हैं। pic.twitter.com/AbokoufrXp
ऊना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना पहुंच गए हैं। वे कुछ ही देर में ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास और ट्रिपल आईटी परिसर का शुभारंभ करेंगे।
08:26 AM, 13-Oct-2022
PM Modi Himachal Visit Live: पीएम मोदी बोले- पहले सुविधाएं वहां दी जाती थीं जहां राजनीतिक लाभ मिलता था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऊना और चंबा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिलासपुर की रैली के बाद मोदी अब ऊना और चंबा में चुनावी शंखनाद करेंगे। नौ दिनों के अंदर हिमाचल का उनका यह दूसरा दौरा है। मोदी ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास और ट्रिपल आईटी परिसर का शुभारंभ भी करेंगे। इसके बाद मोदी चंबा में दो बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का भी शुभारंभ करेंगे। एक महीने बाद हिमाचल में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं। मोदी का ऊना और चंबा का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।