Hindi News
›
Live
›
Punjab
›
Punjab Election 2022 Live Updates: PM Modi Ferozepur Rally Cancelled Due to Bad Weather and Farmers Protest News In Hindi
PM Modi Punjab Rally Live: फिरोजपुर में पीएम की रैली रद्द, दिल्ली लौटे मोदी
{"_id":"61d52d8e22125d53624b4094","slug":"punjab-election-2022-live-pm-modi-rally-in-firozpur-punjab-today-new-updates-in-hindi","type":"live","status":"publish","title_hn":"PM Modi Punjab Rally Live: फिरोजपुर में पीएम की रैली रद्द, दिल्ली लौटे मोदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 05 Jan 2022 03:33 PM IST
Link Copied
Punjab Election 2022: फिरोजपुर में रुका पीएम का काफिला।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
खास बातें
Punjab Election 2022, PM Modi Rally Today in Ferozepur Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में चुनावी रैली कर पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले थे। लेकिन तेज बरसात के कारण उनकी रैली रद्द कर दी गई है।वे प्रदेश को कई सौगातें देने वाले थे, इनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल थे। जानें पल-पल के अपडेट...
विज्ञापन
लाइव अपडेट
03:18 PM, 05-Jan-2022
नड्डा ने सीएम चन्नी पर लगाया आरोप
वहीं भाजपा के प्रधान जेपी नड्डा ने कहा कि यह दुख की बात है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया। राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए...मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया।
02:42 PM, 05-Jan-2022
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सामने आई बड़ी चूक
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। गृह मंत्रालय के अनुसार, हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। पीएम की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी। गृह मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें रसद, सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी थी।
02:15 PM, 05-Jan-2022
पीएम मोदी की रैली रद्द
पीएम नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में होने वाली रैली बरसात के कारण रद्द कर दी गई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। वे बठिंडा के भसियाना एयरबेस से दिल्ली लौटेंगे।
02:07 PM, 05-Jan-2022
कोटकपूरा में भाजपाइयों और किसानों के बीच तनातनी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
कोटकपूरा में भाजपाइयों की बसों को किसानों ने रोका
फरीदकोट के कोटकपूरा में पीएम मोदी की फिरोजपुर की रैली में जा रहे भाजपा वर्करों की बसों को किसानों ने रोक लिया है। दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई। इसके बाद पुलिस ने बसों को दूसरे रास्ते से भेजा।
01:53 PM, 05-Jan-2022
बरसात के कारण रैली स्थल पर बढ़ा इंतजार
फिरोजपुर में तेज बरसात शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री का इंतजार किया जा रहा है।
01:47 PM, 05-Jan-2022
फिरोजपुर में तेज हुई बरसात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। वहीं बरसात भी तेज हो गई है।
01:42 PM, 05-Jan-2022
हुसैनीवाला बॉर्डर पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुसैनीवाला बॉर्डर पहुंचकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कुछ ही देर में वह पंजाब के लिए 5 बड़े प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे।
01:40 PM, 05-Jan-2022
सिरसा बोले-जी आया नूं
कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुए मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता है। हाथ जोड़कर जी आया नूं... केवल भाजपा ही पंजाब में भ्रष्टाचार मुक्त प्रगतिशील सरकार बनाने में सक्षम और प्रतिबद्ध एकमात्र पार्टी है।
मोदी ने किया ट्वीट, पंजाब रैली के लिए उत्सुक हूं
फिरोजपुर रैली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि मैं आज पंजाब की अपनी बहनों और भाइयों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं। फिरोजपुर में एक कार्यक्रम में 42,750 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास रखे जाएंगे, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
I look forward to being among my sisters and brothers of Punjab today. At a programme in Ferozepur, the foundation stone of development works worth Rs. 42,750 crore would be laid, which will improve the quality of life for the people. https://t.co/5Xpqo1OdAo
सोशल मीडिया पर भी मोदी की रैली का विरोध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध सोशल मीडिया पर भी शुरू हो गया है। ट्विटर पर गो बैक मोदी टॉप ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया के पेज ट्रैक्टर टू ट्विटर पर बच्चे से लेकर नौजवान और बुजुर्ग भी मोदी की रैली का विरोध कर रहे हैं। लगातार वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। वीडियो डालने वाले लोग विरोध करने का कारण भी स्पष्ट कर रहे हैं। उसके साथ साथ कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए किसानों के लिए इंसाफ की मांग भी की जा रही है।
01:06 PM, 05-Jan-2022
पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने मोदी से की मांग
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी से मांग की कि वह बेअदबी की घटनाओं के पीछे की साजिश को बेनकाब करने और पंजाब के लोगों के सामने आने वाले अन्य प्रमुख राजनीतिक, धार्मिक और आर्थिक मुद्दों को सुलझाने के लिए पहले कुछ ठोस कदम उठाकर पंजाब के अपने दौरे के लिए सही माहौल तैयार करें। अगर मोदी पंजाबियों की मांगों को पूरा करने के लिए आर्थिक, राजनीतिक, कृषि और क्षेत्रीय पैकेज की घोषणा करते हैं तो वह पंजाब में प्रशंसा के पात्र बनेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने पंजाब के किसानों को इस संकट से बाहर निकालने के लिए बड़े कृषि पैकेज की भी मांग की, क्योंकि किसान कर्ज में डूबे हैं। बादल ने कहा कि पंजाब के लोग प्रधानमंत्री का सच्चा और सौहार्दपूर्ण स्वागत करेंगे यदि वह उनकी समस्याओं का समाधान कर देते हैं।
12:49 PM, 05-Jan-2022
किसानों का विरोध जारी
फतेहगढ़ साहिब में किसानों ने पीएम मोदी के पोस्टर फाड़ डाले और वाहनों को रोक कर उन्हें बीजेपी का प्रचार नहीं करने के लिए कहा।
12:37 PM, 05-Jan-2022
स्टेज पर पहुंचे कैप्टन और हंसराज हंस
फिरोजपुर में रैली स्थल पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और हंसराज हंस पहुंच गए हैं।
12:22 PM, 05-Jan-2022
फिरोजपुर में खाली पड़ा रैली स्थल।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
लगातार बरसात ने बढ़ाई दिक्कत
फिरोजपुर में लगातार हो रही बरसात ने दिक्कत बढ़ा दी है। अभी तक रैली स्थल पर सभी कुर्सियां खाली पड़ी हैं।
12:17 PM, 05-Jan-2022
रैली में नहीं आएंगे सीएम चन्नी
प्रधानमंत्री मोदी की रैली में सीएम चरणजीत चन्नी नहीं आएंगे। सीएम चन्नी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जाना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। चन्नी वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।