10:42 PM, 04-May-2021
पांच जिलों का ताजा अपडेट
सुल्तानपुर कुल सीटें 45
भाजपा 02
सपा 07
कांग्रेस 03
बसपा 05
निर्दलीय 28
अयोध्या कुल सीटें-40
भाजपा 09
सपा 17
कांग्रेस 00
बसपा 04
निर्दलीय 10
बलरामपुर कुल सीटें 40
भाजपा 02
सपा 03
बसपा 03
कांग्रेस 02
निर्दलीय 14
बाराबंकी कुल सीटें 57
भाजपा 11
सपा 11
बसपा 03
कांग्रेस 00
निर्दलीय 30
अमेठी कुल सीटें 36
परिणाम घोषित-35
भाजपा 07
सपा 09
बसपा 03
कांग्रेस 02
निर्दलीय 14
09:15 PM, 04-May-2021
9 जिलों का पूरा हाल
रायबरेली कुल सीटें 52
भाजपा 09 (एक प्रत्याशी बृजलाल पासी का निधन हो चुका है)
सपा 12
कांग्रेस 09
बसपा 00
निर्दलीय 22
सुल्तानपुर कुल सीटें 45
भाजपा 03
सपा 07
कांग्रेस 03
बसपा 05
निर्दलीय 27
अयोध्या कुल सीटें-40
भाजपा 08
सपा 18
कांग्रेस 00
बसपा 04
निर्दलीय 10
गोंडा कुल सीटें 65
भाजपा 16
सपा 13
प्रसपा 01
बसपा 02
निर्दलीय 33
अंबेडकरनगर कुल सीटें 41
भाजपा 02
सपा 11
भसपा 01
बसपा 09
निर्दलीय 18
बहराइच कुल सीटें 63
भाजपा 20
सपा 23
कांग्रेस 00
बसपा 00
निर्दलीय 20
श्रावस्ती कुल सीटें 22
भाजपा 04
सपा 06
कांग्रेस 00
बसपा 00
निर्दलीय 12
सीतापुर कुल सीटें 79
नतीजे घोषित -60
भाजपा 13
सपा 09
भाकपा 01
बसपा 08
निर्दलीय 25
बाराबंकी कुल सीटें 57
भाजपा 11
सपा 11
बसपा 03
कांग्रेस 08
निर्दलीय 30
05:46 PM, 04-May-2021
विकास खंड कार्यालय मुरादनगर
गांव-----------प्रधान
1-सौंदा-----पूनम
2-पैंगा-----उपदेश
3-उजैड़ा---मोहित
4-सिखेड़ा हजारी फतेहपुर---विमलेश
5-मोहम्मदपुर कदीम--अंजुला
6-नंगला आक्खू--नीरज
7-सुहाना--इरफान
8-भनैड़ा कलां--पिंकी
9-असदपुर नांगल--जसवंत सिंह
10-कुम्हैड़ा--विजेंद्र कुमार
11ं-पूठरी---राकेश कुमार
12-झलावा--नफीसा
13-कुन्हैंड़ा--रजनीश
14-खिंदौड़ा--प्रिया गिरि
15-सुराना--रेनू यादव
16-मतौर--सुनीता
17-ग्यासपुर--विनेश कुमार
18-डिडौली--अरूणेश्वर
19-डबाना--अनीता
20-फिरोजपुर कैथवाड़ी--विपिन कुमार
21-बंदीपुर--योगेश कुमार
22-शहजादपुर--रंजना
23-काकड़ा--सुंदर
24-अबूपुर--स्वेता
25-रावली कलां--मनोज
26-सुठारी--प्रीति यादव
27-नेकपुर साबितपुर--बलकीश
28-मिलक रावली--सेंसरपाल
29-खैराजपुर विहंग-साईस्ता
30-खरजीवनपुर खिमावती--हरीकिशन
31-जलालपुर ढिंडार--नवनीत कुमार
32-खुर्रमपुर मंगावली--विनोद कुमार
33-सरना----रिंकू कुमार
34-असालतनगर--आशा
35-जलालपुर रघुनाथपुर--लोकेश कुमार
36-बसंतपुर सैंथली--अनुज कुमार
37-सहबिस्वा--काशिफ खान
38-सुल्तानपुर--कविता
39-रेवड़ी रेवड़ा--नितिन
40-हुसैनपुर---वंदना
41-छज्जूपुर मनौली--चंद्रो
42-भदौली--पिंकू
43-रोशनपुर सलेमाबाद--कमला
44-मिलक चाकरपुर---आकाश
45-मोहिउददीनपुर हिसाली--पुष्पा
46-मुरादग्राम पुर पुर्सी--नीरपाल
47-मोहम्मदपुर धेदा--रचना रानी
48-बड़का आरिफपुर--सबिया परवीन
03:37 PM, 04-May-2021
हरदोई: जिला पंचायत की 61 सीटों में 13 पर भाजपा की जीत, सपा ने इतनी सीटों पर लहराया परचम
हरदोई में जिला पंचायत की 71 सीटों में से 61 सीटों पर देर शाम अंतिम रूझान मिलने शुरू हो गए। जिससे यह कहना कतई कठिन नहीं है कि 61 सीटों में 13 सीटों पर भाजपा व नौ सीटों पर सपा का परचम लहराना बिल्कुल तय है जबकि सात पर बसपा व दो पर आप के प्रत्याशियों का भी जीतना लगभग तय माना जा रहा है।
02:58 PM, 04-May-2021
हमीरपुर: कहीं खुशी, कहीं मायूसी, लॉकडाउन में फीका रहा जीत का जश्न
हमीरपुर जिले में दो दिन तक चली पंचायत चुनाव की मतगणना बाद विजयी प्रत्याशियों को फूल-मालाओं से लाद दिया गया। वहीं हारे प्रत्याशी मायूस होकर मतगणना स्थल से निकल गए। बीएनवी इंटर कालेज में रविवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना सोमवार शाम तक चली। रविवार दोपहर 3 बजे प्रधान पद के लिए पहला परिणाम आया।
लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते तीन दिन के साप्ताहिक लॉकडाउन ने पंचायत चुनाव के विजेताओं की खुशियों पर पानी फेर दिया। बाजार बंद होने के चलते उन्हें आसानी से मिठाई भी नसीब नहीं हुई। उनके समर्थकों ने किसी तरह फूल मालाओं की व्यवस्था जरूर कर ली। समर्थकों को नाश्ता व चाय के लिए तरसना पड़ा।
02:33 PM, 04-May-2021
जालौन: जिला पंचायत के चुनाव में बसपा ने भाजपा को पछाड़ा, ये रही पूरी जानकारी
जालौन में जिला पंचायत चुनाव से बहुजन समाज पार्टी ने अपने गढ़ में वापसी की है। लंबे समय से चुनावों में अपनी जीत को तरसती बसपा ने इस बार जिला पंचायत के चुनाव में सत्ताधारी भाजपा से बेहतर प्रदर्शन कर 25 में से 7 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि भाजपा 6 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है।
02:22 PM, 04-May-2021
सिद्धार्थनगर : कुर्सी की लड़ाई में मैदान से पहले ही बाहर हुए दिग्गज
सिद्धार्थनगर जिले के पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी कुर्सी जिला पंचायत अध्यक्ष की लड़ाई से पहले ही दावेदारों में शामिल दो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सत्ताधारी पार्टी के कई दावेदार मैदान से बाहर हो गए। वहीं, कई ब्लॉकों में प्रमुख पद के भी कई दावेदार क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव हार गए।
02:10 PM, 04-May-2021
महोबा : जिला पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा, बसपा व कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला
महोबा में जिला पंचायत सदस्य की 14 सीटों पर हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा रहा। भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे थे। सोमवार को चुनाव नतीजे आने पर दलीय प्रत्याशियों पर निर्दलीय भारी पड़े। सबसे ज्यादा छह निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली। सपा को पांच सीटें और भाजपा को तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं, बसपा व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का खाता भी नहीं खुला। भाजपा आधे से ज्यादा सीटों पर काबिज होने की उम्मीद लगाए थी, लेकिन महज तीन सीटें मिली।
01:37 PM, 04-May-2021
मैनपुरी: वार्ड नंबर 28 पर दोबारा मतगणना होगी
मैनपुरी जिला पंचायत के वार्ड नंबर 28 पर दोबारा मतगणना होगी। दोपहर 1:30 बजे से ब्लॉक में मतगणना शुरू होगी। कलक्ट्रेट पर पहुंचे सदर विधायक राजकुमार यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने प्रशासन के सामने आपत्ति जताई । इसके बाद पुनर्मतगणना कराने का फैसला लिया गया।
12:42 PM, 04-May-2021
चित्रकूट : डकैत रहे मुन्नीलाल यादव की पत्नी चुनाव हारीं
चित्रकूट जिले में डकैत रहे मुन्नीलाल यादव उर्फ खड़ग सिंह की पत्नी निवर्तमान प्रधान माया देवी गांव मड़ैयन से चुनाव हार गई हैं। रिटायर्ड शिक्षक राधेश्याम पटेल 25 मतों से चुनाव जीत गए हैं।
09:36 AM, 04-May-2021
सहारनपुर में ग्राम प्रधान के 831 पदों पर नतीजे घोषित
सहारनपुर में आज सुबह 5 बजे तक ग्राम प्रधान के 831 पदों पर और बीडीसी के 1095 पदों पर चुनाव नतीजे घोषित हुए। जिला पंचायत सदस्य पदों पर अभी तक घोषित नतीजों में भाजपा ने तीन और बसपा ने एक वार्ड पर जीत दर्ज की। भाजपा के वार्ड 33 से साक्षी को 9491, वार्ड 34 से कविता को 8083, वार्ड 35 से गायत्री देवी 10399 वोट हासिल कर विजयी हुई। बसपा के माजिद अली वार्ड 32 से 7911 वोट लेकर जीते। माजिद अली की पत्नी तसमीम बानो पिछली बार जिला पंचायत चेयरपर्सन रही हैं।
चित्रकूट में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत
चित्रकूट में जिला पंचायत सीट से वार्ड नंबर-9 पर पहाड़ी से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अशोक जाटव जीते। वार्ड 6 भदेदु से भाजपा समर्थित प्रत्याशी शिशंकर सिंह विजयी घोषित हुए। वार्ड-4 हन्ना से भी भाजपा प्रत्याशी अर्जुन शुक्ला को जीत हासिल हुई है।
06:54 AM, 04-May-2021
जिला पंचायत चुनाव में सपा आगे
लखनऊ में जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने बढ़त हासिल कर रखी है। कुल 25 में से आठ सीटों पर उनके प्रत्याशी आगे हैं। वहीं बसपा समर्थित प्रत्याशियों में शशिपाल ने वार्ड.1 चिनहट.1 सीट और वार्ड .22 में गोसाईंगंज . 1 सीट पर सर्वेश कुमारी ने जीत दर्ज करायी है। वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी तीन सीटों पर आगे हैं। अन्य में वार्ड .24 गोसाईंगंज . 3 सीट पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव व वार्ड .25 गोसाईंगंज . 4 सीट पर आरती रावत ने निर्दल जीत दर्ज करायी है। अन्य सीटों पर भी निर्दल आगे चल रहे हैं।
आठ सीटों के साथ भाजपा आगे, सपा की झोली मे सिर्फ चार सीट
झांसी में जिला पंचायत सदस्य सीट पर 48 घंटे लंबी चली मतगणना के बाद भी सभी सीटों के अधिकृत परिणाम घोषित नहीं किए गए। महज चार सीटों के ही अधिकृत परिणाम घोषित हुए हालांकि सभी सीटों पर अधिकतम मत पाए जाने वाले उम्मीदवारों के लिहाज से इस बार आठ सीटों के साथ भाजपा ने बढ़त बना ली है जबकि सपा के खाते में सिर्फ चार सीटें ही आईं। निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में कुल नौ सीटें आई। बसपा को सिर्फ तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा।
मतगणना के बाद सेमरी, पहाड़ीबुर्जग, बघेरा, भोजला के परिणाम ही अधिकृत तौर पर घोषित किए गए। सेमरी सीट से निर्दलीय विवेक जीत हासिल करने में कामयाब रहे। पहाड़ी बुजुर्ग से सपा के बागी उम्मीदवार रश्मि को जीत मिली। बघेरा से बसपा के बागी उम्मीदवार रजनी राजनीतिक सूरमाओं को पटखनी देने में कामयाब रहीं। भोजला सीट भी निर्दलीय बृजेंद्र कुमार कोे जीत मिली।
इसके अलावा पूंछ से बालकिशुन (भाजपा), साकिन से जयपाल (बसपा), भरोसा से पवन कुमार गौतम (भाजपा), फुटेराबुरूआसागर से विनीता (भाजपा), रक्सा से रोहित राजपूत (भाजपा), राजापुर से वीर सिंह (सपा), खैलार से अमरदीप (निर्दलीय), बबीना रूरल से राजपति (भाजपा), सकरार से किरण देवी (भाजपा), बंगराधवा से आशा (सपा), देवरीसिंहपुरा चंदन (बीएसपी), भरदवारा सत्यपाल (निर्दलीय), स्यावरी रजनी (भाजपा), चुरारा से हेमंत कुमार (सपा), सिमरधा से मेवा देवी (निर्दलीय), मारकुआं से नेहा (निर्दलीय), भस्नेह से अंजना देवी (बसपा), ककरबई से लुधनीवाली (भाजपा), कुरैठा से नृपेंद्र (सपा), बिलाटीकरके से अजय सिंह (निर्दलीय) ने सबसे अधिक वोट हासिल किए लेकिन, इनके विजयी होने का अधिकृत एलान नहीं हुआ।
भाजपा 8
सपा 4
बसपा 3
कांग्रेस एवं निर्दलीय 9
कुल सीट 24
06:02 AM, 04-May-2021
बरेली: जिला पंचायत में जीते ये प्रत्याशी
बरेली
जिले में कुल सीटें- 60
भाजपा -12
सपा 18
बसपा 8
कांग्रेस - 0
अन्य 3
शेष वार्डों में मतगणना जारी है।
पीलीभीत
जिले में कुल सीटें- 34
भाजपा -3
सपा -4
बसपा -1
कांग्रेस - 0
आप -1
शेष वार्डों में मतगणना जारी है।
बदायूं
जिले में कुल सीटें- 51
भाजपा- 8
सपा -6
बसपा -0
कांग्रेस - 0
अन्य -3
शेष वार्डों में मतगणना जारी है।
शाहजहांपुर में कोई परिणाम घोषित नहीं हुआ है।
02:23 AM, 04-May-2021
सपा के सात प्रत्याशी, तीन बागी जीते
अलीगढ़ में जिला पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़ कर मैदान में उतरी सपा का प्रदर्शन वर्ष 2015 जैसा ही रहा है। बहुमत का आंकड़ा पार्टी की पहुंच से कहीं दूर है। पार्टी ने इस बार सात सीटों पर दर्ज की है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार अर्चना यादव सहित छह विजयी प्रत्याशी हैं। अर्चना यादव बदायूं के पूर्व सपा सांसद धमेंद्र यादव की बहन है।
सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि वार्ड नंबर 43 से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार अर्चना यादव चुनाव जीत गई हैं। इसके साथ ही पार्टी के सात सदस्य चुनाव जीते हैं। जिसमें वार्ड नंबर-5 से सोमेश चौधरी, वार्ड नंबर-27 से जितेंद्र सिंह, वार्ड नंबर-36 से सुमन देवी, वार्ड नंबर-40 से संजू दिवाकर, वार्ड नंबर 41 से विजेंद्र सिंह, राखी यादव, वार्ड नंबर-45 से बबलू होलकर शामिल हैं।
वहीं सपा से टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए तीन नेता चुनाव जीते हैं। जिसमें वार्ड नंबर एक से विजेंद्र कुमार, वार्ड नंबर चार से मुकेश यादव, वार्ड नंबर 42 से अर्जुन सिंह शामिल हैं। हालांकि पार्टी के नेता इनको अब बागी नहीं कह रहे हैं।
सपा के जिला प्रवक्ता रत्नाकर पांडेय ने बताया कि चुनाव में कुछ मतभेद होने से कुछ भाई निर्दलीय मैदान में उतर गए थे। वो भी जीते हैं। वो सभी पार्टी की प्रत्याशी के साथ हैं। पार्टी पूरी मजबूती के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी करेगी। बाकी कई निर्दलीय भी सपा की ओर मुड़ रहे हैं।
12:08 AM, 04-May-2021
आगरा जिले में पूरी हुई 2417 पदों की मतगणना, 688 प्रत्याशियों को मंगलवार को बांटे जाएंगे प्रमाण पत्र
आगरा में जिला पंचायत सदस्य के 51 वार्ड में तीन वार्ड के परिणाम रात 11 बजे तक घोषित हुए हैं। ग्राम प्रधानों के 549 और क्षेत्र पंचायत सदस्य 910 एवं सदस्य ग्राम पंचायत के 267 सहित कुल 1729 पदों पर प्रत्याशी जीत गए हैं।
रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना में सोमवार रात 11 बजे तक 39 घंटे लगे। कोविड प्रोटोकॉल एवं त्रिस्तरीय मतपत्रों की छंटाई, मिलान के कारण मतगणना बहुत धीमी गति से हुई है। निर्वाचन अधिकारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के सभी वार्डों की मतगणना पूर्ण हो गई है। वार्ड 29, 30 एवं 31 प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए हैं। शेष 48 प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा मंगलवार सुबह की जाएगी।