पाकिस्तान अपने यहां लोगों का अंदरूनी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ाने की नापाक हरकत कर सकता है। सेना के शीर्ष कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने यह दावा किया। उन्होंने कहा कि सर्दियों का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान इस तरह की कोशिश कर सकता है।
सामरिक मोर्चे वाले सेना की 15वीं कोर का नेतृत्व करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा कि हमारे पास सूचना है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 200-250 लॉन्च पैड के आतंकी लगातार घुसपैठ की फिराक में हैं। ये आतंकी खराब मौसम का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने कहा, नियंत्रण रेखा पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और दुश्मन की हर गतिविधि पर सेना का ध्यान है। 15वीं कोर पर एलओसी के भीतरी इलाकों में निगरानी और उग्रवाद से निपटने की जिम्मेदारी होती है। हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद चुनावों पर राजू ने कहा, यह खुशी की बात है कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। अब निर्वाचित प्रतिनिधि की जिम्मेदारी है कि वह घाटी के लोगों के लिए काम करे और इनके विकास कार्य को आगे बढ़ाए।
यह भी पढ़ें- तस्वीरेंः माता वैष्णो देवी धाम से लेकर घाटी तक बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश से बढ़ी ठंड
पाकिस्तान अपने यहां लोगों का अंदरूनी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ाने की नापाक हरकत कर सकता है। सेना के शीर्ष कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने यह दावा किया। उन्होंने कहा कि सर्दियों का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान इस तरह की कोशिश कर सकता है।
सामरिक मोर्चे वाले सेना की 15वीं कोर का नेतृत्व करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा कि हमारे पास सूचना है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 200-250 लॉन्च पैड के आतंकी लगातार घुसपैठ की फिराक में हैं। ये आतंकी खराब मौसम का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने कहा, नियंत्रण रेखा पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और दुश्मन की हर गतिविधि पर सेना का ध्यान है। 15वीं कोर पर एलओसी के भीतरी इलाकों में निगरानी और उग्रवाद से निपटने की जिम्मेदारी होती है। हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद चुनावों पर राजू ने कहा, यह खुशी की बात है कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। अब निर्वाचित प्रतिनिधि की जिम्मेदारी है कि वह घाटी के लोगों के लिए काम करे और इनके विकास कार्य को आगे बढ़ाए।
यह भी पढ़ें- तस्वीरेंः माता वैष्णो देवी धाम से लेकर घाटी तक बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश से बढ़ी ठंड