आगमी सत्र से श्री माता वैष्णी देवी यूनिवर्सिटी में आठ एकीकृत कार्यक्रम, एमएससी नर्सिंग शुरू करने के साथ स्कूल ऑफ फार्मेसी की स्थापना की जाएगी। रविवार को हुई श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद की 32वीं बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की।
बैठक में कार्यकारी परिषद ने विश्वविद्यालय के समग्र कामकाज में गुणात्मक सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए। इस दौरान उपराज्यपाल ने शिक्षा नीति 2020 को जल्द लागू करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधक को अवश्यक कदम उठाने को कहा। युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण देने पर जोर देते हुए उपराज्यपाल ने यूनिवर्सिटी प्रबंधक को बेहतर कार्ययोजना पर काम करने को कहा।
8 नए एकीकृत कार्यक्रमों (एक्जिट ऑप्शन के साथ) के सफल लांच का उल्लेख करते हुए, एलजी ने यूनिवर्सिटी प्रबंधक से छात्रों के कौशल विकास के साथ वैदिक अध्ययन और फार्माकोलॉजी के क्षेत्र में कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान एक यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा कि 2021 तक 100 स्टार्ट-अप के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 35 नए ऊष्मायन चुने गए हैं।
यह भी पढ़ें- कश्मीर को दहलाने की आतंकी साजिश नाकाम, नौगाम में रेलवे क्रॉसिंग के पास आईईडी बरामद
जैव प्रौद्योगिकी विभाग, डीएसटी व भारत सरकार की ओर से जैव प्रौद्योगिकी कार्यक्रम के तहत यूनिवर्सिटी को एमएससी में 10 सीटें दी गई हैं। यूनिवर्सिटी को हाल ही में प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पांच वर्षों की अवधि के लिए भौतिक विज्ञान में डॉ. सीवी रमन की कुर्सी के लिए अनुदान दिया गया है।
बैठक में प्रो. केके अग्रवाल, अध्यक्ष, नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन (एनबीए), पूर्व कुलपति प्रो-कुलपति, जीजेयू हिसार, संस्थापक कुलपति जीजीएस इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली, प्रो. मनोज धर, कुलपति, जम्मू विश्वविद्यालय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आगमी सत्र से श्री माता वैष्णी देवी यूनिवर्सिटी में आठ एकीकृत कार्यक्रम, एमएससी नर्सिंग शुरू करने के साथ स्कूल ऑफ फार्मेसी की स्थापना की जाएगी। रविवार को हुई श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद की 32वीं बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की।
बैठक में कार्यकारी परिषद ने विश्वविद्यालय के समग्र कामकाज में गुणात्मक सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए। इस दौरान उपराज्यपाल ने शिक्षा नीति 2020 को जल्द लागू करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधक को अवश्यक कदम उठाने को कहा। युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण देने पर जोर देते हुए उपराज्यपाल ने यूनिवर्सिटी प्रबंधक को बेहतर कार्ययोजना पर काम करने को कहा।
8 नए एकीकृत कार्यक्रमों (एक्जिट ऑप्शन के साथ) के सफल लांच का उल्लेख करते हुए, एलजी ने यूनिवर्सिटी प्रबंधक से छात्रों के कौशल विकास के साथ वैदिक अध्ययन और फार्माकोलॉजी के क्षेत्र में कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान एक यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा कि 2021 तक 100 स्टार्ट-अप के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 35 नए ऊष्मायन चुने गए हैं।
यह भी पढ़ें- कश्मीर को दहलाने की आतंकी साजिश नाकाम, नौगाम में रेलवे क्रॉसिंग के पास आईईडी बरामद
जैव प्रौद्योगिकी विभाग, डीएसटी व भारत सरकार की ओर से जैव प्रौद्योगिकी कार्यक्रम के तहत यूनिवर्सिटी को एमएससी में 10 सीटें दी गई हैं। यूनिवर्सिटी को हाल ही में प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पांच वर्षों की अवधि के लिए भौतिक विज्ञान में डॉ. सीवी रमन की कुर्सी के लिए अनुदान दिया गया है।
बैठक में प्रो. केके अग्रवाल, अध्यक्ष, नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन (एनबीए), पूर्व कुलपति प्रो-कुलपति, जीजेयू हिसार, संस्थापक कुलपति जीजीएस इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली, प्रो. मनोज धर, कुलपति, जम्मू विश्वविद्यालय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।