घाटी में हाल में हुई दो टारगेट किलिंग को लेकर प्रदेशवासियों में भारी रोष है। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक दलों ने भी इस वारदात की निंदा की है और इसे कायर कृत्य करार दिया है। इसे लेकर शनिवार को भी दोनों संभागों में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। श्रीनगर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने राहुल भट की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
राहुल भट्ट की हत्या की न्यायिक जांच करवाने की मांग- पीडीपी
जम्मू के गांधीनगर में कश्मीर पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या की न्यायिक जांच करवाने की मांग को लेकर पीडीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पीडीपी नेताओं ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को शुक्रवार को घर में नजरबंद रखा गया, ताकि वह प्रदर्शनकारी कश्मीरी पंडितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए बडगाम नहीं जा पाएं। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि कश्मीरी मुस्लिम व पंडित एक दूसरे के दुख में साझीदार बनें।
टारगेट किलिंग के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जताया रोष
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी टारगेट किलिंग के खिलाफ शनिवार को जम्मू में सड़क पर उतरे। उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं का कहना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में नाकामयाब साबित हो रही है।
कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में विफल हुई केंद्र सरकार- कांग्रेस
जम्मू में कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने रैली भी निकाली। कांग्रेस नेताओं ने कश्मीर में टारगेट किलिंग की निंदा की और कश्मीर में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की मांग की। इस मामले में हाई लेवल की जांच की मांग भी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में विफल साबित हुई है। जब से केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता में है कश्मीर में टारगेट किलिंग बढ़ी है।
कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर किया जाए ट्रांसफर
श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी में राहुल भट की हत्या के तीसरे दिन भी कश्मीरी पंडितों ने प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व स्थानीय कश्मीरी पंडित नेता एवं लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सराफ ने किया। प्रदर्शनकारियों ने कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की मांग की। जिन कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को पीएम पैकेज के तहत नौकरी दी गई है, उनका कहना है कि रोजगार के समय उन्हें जिस बांड पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं, वो असंवैधानिक है और इसे निरस्त किया जाना चाहिए। यह बांड पीएम पैकेज के तहत कर्मचारियों को कश्मीर क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित करने पर रोक लगाता है।
इससे पहले शुक्रवार को भी लोगों के बीच भारी उबाल देखने को मिला था। बडगाम जिले के चाडूरा में आतंकियों द्वारा की गई कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के विरोध में शुक्रवार को भी प्रदर्शन हुए थे। बडगाम के शेखपोरा में कश्मीरी पंडित समुदाय ने प्रदर्शन किया। इस दौरान शेखपोरा से एयरपोर्ट रोड की ओर मार्च निकालने की कोशिश की गई। समझाने पर नहीं माने तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए। पुलिस की कार्रवाई में कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें पहुंचीं और कुछ को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, जम्मू शहर में जगती कॉलोनी, बनतालाब और मुट्ठी में प्रदर्शन किया गया था।
विस्तार
घाटी में हाल में हुई दो टारगेट किलिंग को लेकर प्रदेशवासियों में भारी रोष है। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक दलों ने भी इस वारदात की निंदा की है और इसे कायर कृत्य करार दिया है। इसे लेकर शनिवार को भी दोनों संभागों में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। श्रीनगर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने राहुल भट की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।