विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   jammu: Police told the youth in Domana how to prevent cyber crime

जम्मू-कश्मीर: दोमाना में पुलिस ने युवाओं को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए, नशे से दूर रहने का भी आह्वान

अमर उजाला नेटवर्क, दोमाना/ जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Sat, 01 Apr 2023 07:13 PM IST
सार

अमर उजाला फाउंडेशन ने जीडीसी मढ़ में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित करवाया। एसपी ग्रामीण राहुल चाढ़क ने युवाओं को कई तरह की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए। 

jammu: Police told the youth in Domana how to prevent cyber crime
दोमाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवा - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से जीडीसी मढ़ में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम करवाया। एसपी ग्रामीण राहुल चाढ़क मुख्यातिथि रहे, जबकि एसडीपीओ दोमाना सुनील सिंह और कॉलेज प्रिंसिपल राकेश कुमार कौल विशिष्ट अतिथि रहे। एसपी राहुल चाढ़क ने युवाओं को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया और बचने के उपाय बताए।

 

इसके साथ ही सतर्क रहने के लिए कहा। युवाओं को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी दिया। एसपी राहुल चाढ़क ने इंटरनेट बैकिंग, ऑनलाइन फ्राॅड, यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा। फेसबुक आईडी हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राॅड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से  फ्राॅड के संबंध में जानकारी दी।


 

उन्होंने सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में भी बताया तथा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बायोमीट्रिक, यूपीआई और सिम कार्ड के माध्यम से फ्रॉड के खिलाफ जागरूक किया।एसडीपीओ दोमाना सुनील सिंह ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी एवं नशे से दूरी बनाए रखने को कहा।
 

एसडीपीओ ने बताया कि नशे का सेवन करने से आपको व आपके परिवार को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता है। यह शरीर के साथ मानसिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुंचाता है। शुरुआत में आमजन शौक के लिए नशा लेते हैं, लेकिन बाद में लत लग जाती है। यदि सब मिलजुल कर समस्या से लड़ेंगे तो नशे से मुक्ति मिल सकती है।

 

तनाव व नशे का आपस में गहरा संबंध है। यदि किसी समस्या के समाधान के लिए लोग नशे का सहारा लेते हैं तो वह गलत है। एसएचओ दोमाना कुनाल सिंह जमवाल ने फोन कॉल के माध्यम से फ्रॉड, पाॅलिसी, चिट फंड, लाटरी का लालच देकर जालसाजी, ऑनलाइन एप से फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
 

छात्रों और शिक्षकों ने अधिकारियों से साइबर सुरक्षा पर सवाल किए। इस पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें विस्तारपूर्वक समझाया। इसके बाद कॉलेज में पौधरोपण किया गया। अंत में प्रिंसिपल राकेश कुमार कोल ने अमर उजाला फाउंडेशन का कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट किया।

विज्ञापन

 

उन्होंने कहा कि अमर उजाला समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करवाता रहे, ताकि सभी को जानकारी मिल सके। इस मौके पर सचिन भगत, डॉ. शकुन शर्मा, पल्लवी मंगोत्रा, अनिता कुमारी, हंस राज, राम दयाल, रवि कुमार, तोवसीफ, अमजीद नदीम, सुमित, मोहित, रशपाल और नीता आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें