{"_id":"63d80f85d842eb34142f2880","slug":"jammu-kashmir-govt-approves-renaming-of-57-schools-roads-after-martyrs-eminent-personalities-2023-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: सरकार ने 57 स्कूलों, सड़कों के नाम शहीदों, प्रतिष्ठित शख्सियतों के नाम पर रखने की मंजूरी दी, देखें सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: सरकार ने 57 स्कूलों, सड़कों के नाम शहीदों, प्रतिष्ठित शख्सियतों के नाम पर रखने की मंजूरी दी, देखें सूची
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Tue, 31 Jan 2023 12:12 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जम्मू जिले में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आरएस पुरा का नाम फ्लाइट ले. अदवित्य बाल के नाम पर रखा जाएगा। सांबा जिले में गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी सकूल धग्वाल का नाम मेजर रोहित कुमार के नाम पर रखा गया है
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की सरकार ने 57 स्कूलों, सड़कों के नाम शहीदों और प्रतिष्ठित शख्सियतों के नाम पर रखने को मंजूरी प्रदान कर दी है। सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव डा पीयूष सिंगला ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
जम्मू जिले में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आरएस पुरा का नाम फ्लाइट ले. अदवित्य बाल के नाम पर रखा जाएगा। सांबा जिले में गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी सकूल धग्वाल का नाम मेजर रोहित कुमार के नाम पर रखा गया है। उधमपुर जिले में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बसंतगढ़ का नाम एसआई इमरान हुसेन टाक, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल मजालता का नाम सीआरपीएफ के कांस्टेबल राजिंद्र कुमार के नाम पर रखा जाएगा। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल जंदरारी का नाम हैड कांस्टेबल कृष्ण चंद के नाम पर रखने को मंजूरी दी गई है।
गवर्नमेंट मिडिल स्कूल शिव नगर का नाम कांस्टेबल शब्रीर अहमद के नाम पर व गर्वनमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल थलोड़ा का नाम कांस्टेबल अशोक कुमार के नाम पर रखने को मंजूरी दी गई है। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल तागन का नाम कांस्टेबल शाम लाल, गर्वनमेंट मिडिल स्कूल परला चक का नाम कांस्टेबल मोहम्मद असलम, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल मस्ती का नाम कांस्टेबल रतन सिंह, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बिलासपुर का नाम कांस्टेबल चैन सिंह के नाम पर रखा गया है।
गवर्नमेंट मिडिल स्कूल कथील दंगू का नाम कांस्टेबल सुभाष चंद्र, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सिलदा का नाम कांस्टेबल अशोक कुमार, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सीन थकरान नंबर वन का नाम कांस्टेबल रोमेश लाल के नाम पर रखा गया है।
गवर्नमेंट मिडिल स्कूल चारी बागला का नाम कांस्टेबल खुशी राम, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल अप्पर बाथियान का नाम कांस्टेबल रवि कुमार, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल चोपड़ा शॉप का नाम कांस्टेबल सूरज भान के नाम पर रखा गया है। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल गर्ल्स लाटी का नाम कांस्टेबल अरशद हुसेन, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल किरकिरी का नाम एसपीओ शाम प्रसाद, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल तनदार का नाम एसपीओ प्रदीप कुमार, गर्वनमेंट मिडिल सकूल चौकी का नाम कांस्टेबल राज कुमार व गवर्नमेंट मिडिल स्कूल पंगेयाल का नाम एसपीओ नूर आलम के नाम पर रखा गया है।
गवर्नमेंट मिडिल स्कूल चिगली बेबी का नाम सिलेक्शन कांस्टेबल अब्दुल रशीद, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सेरी गंतवाल का नाम कांस्टेबल आजाद चंद, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल मितला बुप का नाम एसनपीओ रवि चंद के नाम पर रखा गया है। अनंतनाग जिले में गर्ल्स मिडिल स्कूल आरा खोशीपोरा का नाम कांस्टेबल रमीज राजा इटटू, गर्वनमेंट मिडिल स्कूल लोकभवन का नाम हैड कांस्टेबल अब्दुल अहद वागे के नाम पर रखा गया है। अकूरा पुल का नाम कांस्टेबल निसार अहमद वागे, बांदीपोरा जिले में गर्वनमेंट मिडिल सकूल एसके पाएन का नाम कांस्टेबल अब्दुल कबीर पहलू के नाम पर रखा गया है।
विज्ञापन
शोपिया में इन स्कूलों के बदले गए नाम
शोपिया जिले में गवर्नमेंट पा्रइमरी स्कूल चिल्लीपोरा का नाम सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद युसुफ हजाम, गर्वनमेंट अप्पर प्राइमरी स्कूल तोलीहल्लन का नाम सिलेक्शन कांस्टेबल फारूक अहमद खेखर के नाम पर रखा है।
गर्वनमेंट अप्पर प्राइमरी स्कूल सफनगरी का नाम सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल अब्दुल अजीज, गर्वनमेंट अप्पर प्राइमरी स्कूल कीगाम का नाम फारूक अहमद यतू के नाम पर रगा गया है। श्रीनगर जिले में गर्वनमेंट प्राइमरी स्कूल शमसबाद का नाम इंस्पेक्टर शब्बीर अहमद भट के नाम पर रखा गया है। गर्वनमेंट गर्ल्स डाडल हायर सेकेंडरी स्कूल खनेयार श्रीनगर का नाम डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित के नाम पर रखा गया है।
लड़कों के राजकीय मिडिल स्कूल रथपोरा का नाम कांस्टेबल अल्ताफ हुसेन व गवर्नमेंट मिडिल सकूल जोनीमार का नाम कांस्टेबल गुलाम हुसेन डार के नाम पर रखा गया है। गोनीखान मार्केट से एमएल बिंदरू सड़क का नाम व्यापारी मक्खन लाल बिंदरू, गर्वनमेंट प्राइमरी स्कूल करालपोरा का नाम सिलेक्शन कांस्टेबल गुलाम हसन मीर के नाम पर रखा गया है। बडगाम जिले में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल पैरा मोहल्ला कनीहामा का नाम सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल बशीर अहमद हजाम के नाम पर रखा गया है। गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मगाम का नाम कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल सोफी के नाम पर रखा गया है।
कुपवाड़ा में इन शहीदों को मिला सम्मान
कुपवाड़ा जिले में गवर्नमेंट अप्पर प्राइमरी स्कूल अवथकुल मीलयाल का नाम कांस्टेबल मोहम्मद सईद खान के नाम पर रखा गया है। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल लालपोरा का नाम कांस्टेबल फ्याज अहमद लोन, गर्वनमेंट मिडिल स्कूल लच मवार का नाम कांस्टेबल अब्दुल करीम शेख के नाम पर रखा गया है। गांदरबल जिले में गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सफापोरा का नाम एएसआई अब्दुल खालिक खान के नाम पर रखा गया है।
गवर्नमेंट मिडिल स्कूल रमवारी का नाम कॉन्स्टेबल फारूक अहमद हजाम के नाम पर रखा गया है। गवर्नमेंट मिडिल सकूल दुधरहामा का नाम कांस्टेबल अब्दुल हमीद, गर्वनमेंट मिडिल सकूल कचनाबल का नाम कांस्टेबल खुर्शीद अहमद के नाम पर रखा गया है। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल हकीमगुंद का नाम कांस्टेबल फारूक अहमद के नाम पर रखा गया है।
कंगन में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते खेल के मैदान का नाम कांस्टेबल रमीज अहमद बावा के नाम पर रखा गया है। पुलवामा जिले में स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम कांस्टेबल गुलजार अहमद के नाम पर रखा गया है। गवर्नमेंट हाई स्कूल पयार का नाम कांस्टेबल मुश्ताक अहमद के नाम पर रखा गया है। बारामूला जिले में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सलासन का नाम कांस्टेबल नजीर अहमद के नाम पर रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।