लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Kashmir: Bridge over Nala Sindh opens for people, LG inaugurates

जम्मू-कश्मीर: नाला सिंध पर बना पुल लोगों के लिए खुला, एलजी ने किया उद्घाटन, लेह जाने के लिए होगी आसानी

अमर उजाला नेटवर्क, गांदरबल Published by: विमल शर्मा Updated Fri, 26 May 2023 01:43 AM IST
सार

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुल समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लोगों को समर्पित परियोजनाएं जिले के विकास में तेजी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

Jammu Kashmir: Bridge over Nala Sindh opens for people, LG inaugurates
गांदरबल में नाला सिंध का उद्घाटन करते एलजी मनोज सिन्हा - फोटो : संवाद

विस्तार

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीरवार को श्रीनगर-लेह हाईवे को जोड़ने वाले और नाला सिंध पर बने पुल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही यह पुल लोगों के लिए खोल दिया गया। उप राज्यपाल ने कहा कि यह वायल पुल अपनी तरह का पहला है। इससे जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी।



यह कश्मीर आने के बाद यहां से लेह जाने वाले पर्यटकों के लिए सफर को आसान बनाएगा। यहां सड़कों, पुलों का निर्माण 4 लाख लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा। इस मौके पर मुख्य सचिव अरुण मेहता, गांदरबल के डीडीसी चेयरपर्सन नुजहत, प्रिंसीपल सेक्रेटरी आरएंडबी शेलेंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


उन्होंने कहा कि दो मार्गीय पुल के निर्माण में 23.79 करोड़ रुपये खर्च आया है। इस तरह का यह पुल कश्मीर में पहला है। 330 मीटर लंबे इस पुलिस के स्पैन 110 मीटर लंबे और 10.50 मीटर चौड़े हैं। इसे बहुत मजबूती से बनाया गया है। इस पुल का प्रयोग न केवल गांदरबल के लोग कर पाएंगे बल्कि यहां से सोनमर्ग और अमरनाथ जाने वालों के लिए भी है वरदान साबित होगा।

परियोजनाएं सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण: एलजी

इस दौरान उप राज्यपाल ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लोगों को समर्पित परियोजनाएं जिले के विकास में तेजी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों का उन्नयन, लिंक सड़कों और पुलों का निर्माण 4 लाख से अधिक निवासियों के जीवन में आर्थिक समृद्धि और सामाजिक सशक्तिकरण लाएगा।


इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को जी20 की सफल बैठक के लिए बधाई भी दी। साथ ही कहा कि जी 20 बैठक एक नए युग की शुरुआत है। इसने शांति और प्रगति की अपार संभावनाओं के द्वार खोले हैं। 

जी20 कार्यक्रम ने नया उत्साह, विश्वास जगाया

उन्होंने कहा कि श्रीनगर में 17 देशों के 57 प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय बैठक ने लोगों में नया उत्साह, नया विश्वास जगाया है। उपराज्यपाल ने कहा कि जिस तरह से जी20 कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वह नए और उभरते जम्मू-कश्मीर के उदय का संकेत है।

विज्ञापन

उप राज्यपाल ने कहा, जी20 बैठक यूटी के लोगों के लिए खुशी का अवसर था और हमारे नागरिकों की कड़ी मेहनत के कारण जबरदस्त प्रतिक्रिया, भागीदारी और उपलब्धियां संभव हो पाई हैं। उद्घाटन समारोह में उप राज्यपाल ने समावेशी विकास की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

पर्यटन और फिल्म क्षेत्र पिछले साल फिल्माई गई 300 से अधिक फिल्मों के साथ गति प्राप्त कर रहे हैं और रिकॉर्ड 1.88 करोड़ पर्यटकों ने यूटी का दौरा किया। सिन्हा ने कहा कि पिछले साल 9 लाख से अधिक पर्यटकों ने गांदरबल में पर्यटन स्थलों का दौरा किया, जो 2021 की तुलना में दोगुना है।

सोनमर्ग फिल्म निर्माताओं के लिए पसंदीदा स्थलों में से एक है। गांदरबल में  विकास कार्यों और योजनाओं की संतृप्ति पर भी बात की। उप राज्यपाल ने गांदरबल के लोगों को माता क्षीर भवानी मेला और श्री अमरनाथ जी यात्रा के दौरान उनके योगदान और निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उप राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और वित्तीय सहायता भी सौंपी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed