Hindi News
›
Jammu and Kashmir
›
Jammu News
›
Inter model station will be built in Katra, bus-rail and helicopter service will be available at one place
{"_id":"619f5d709a7a1443c8609a0f","slug":"inter-model-station-will-be-built-in-katra-bus-rail-and-helicopter-service-will-be-available-at-one-place","type":"story","status":"publish","title_hn":"परियोजना: कटड़ा में बनेगा इंटर मॉडल स्टेशन, एक ही जगह मिलेगी बस-रेल और हेलिकॉप्टर सेवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परियोजना: कटड़ा में बनेगा इंटर मॉडल स्टेशन, एक ही जगह मिलेगी बस-रेल और हेलिकॉप्टर सेवा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 25 Nov 2021 03:25 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर में 25 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश को इलेक्ट्रिक बसों का विकल्प अपनाना चाहिए। इससे किराया 30 फीसदी सस्ता हो जाएगा।
डोडा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।
- फोटो : संवाद
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में इंटर मॉडल स्टेशन स्थापित किया जाएगा। इस स्टेशन पर बस, रेल और हेलिकॉप्टर सेवा एक ही जगह पर मिलेगी। दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे बनने के बाद इंटर मॉडल स्टेशन का महत्व और बढ़ जाएगा। गडकरी बुधवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में आयोजित ई-आधारशिला कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने हाईवे से जुड़ीं 25 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 9 परियोजनाएं एनएचआईडीसीएल, 9 एनएचएआई और 7 बीआरओ के पास निर्माणाधीन हैं।
परिवहन सेवा में व्यापक सुधार की जरूरत: गडकरी
जम्मू-कश्मीर में परिवहन सेवा में व्यापक सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए गडकरी ने कहा कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन सबसे बेहतर विकल्प है। उप राज्यपाल इसे लेकर प्रस्ताव तैयार करवाएं। नई तकनीक से तैयार इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने पर 600 किलोमीटर चलती है। इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को किराया भी 30 फीसदी से ज्यादा सस्ता हो जाएगा।
जम्मू-कश्मीर देश का सबसे खूबसूरत प्रदेश
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सांसद जुगल किशोर की मौजूदगी में गडकरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का सबसे खूबसूरत प्रदेश है लेकिन यहां की सड़कें और परिवहन सेवा की बदहाली देखकर वर्ष 2014 में केंद्र सरकार ने खास तवज्जो देने का फैसला किया था। इसी निर्णय के तहत देश भर में कुल मंजूर सुरंगों में 50 फीसदी टनल केवल जम्मू-कश्मीर में बनाई गई हैं या बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इन मुद्दों को लगातार प्रमुखता से उठाया।
दिसंबर 2022 तक बनेगी जम्मू रिंग रोड
गडकरी ने कहा कि जम्मू में निर्माणाधीन रिंग रोड का काम दिसंबर 2022 में पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि परियोजना को पहले दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाना था। नेशनल हाईवे जम्मू शहर से गुजरने वाले ट्रैफिक को रिंग रोड के जरिये बाहरी क्षेत्र से डायवर्ट करेगा। इस परियोजना से जम्मू शहर में ट्रैफिक लोड बड़े पैमाने पर कम हो जाएगा। खासकर भारी वाहनों का आवागमन रिंग रोड से करने का प्रस्ताव है। वहीं, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के लिए भी रिंग रोड की कनेक्टिविटी सेना और अन्य सुरक्षा बलों को सामरिक बढ़त देगी
यह होता है इंटर मॉडल स्टेशन
इंटर मॉडल स्टेशन परिवहन सेवाओं का एकीकृत सुविधा स्थल होता है, जहां पर लंबे रूट की बसें, रेल, हेलिकॉप्टर इत्यादि की सुविधाएं होती हैं। यह खासकर उस जगह बनाया जाता है, जहां पर यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है। वे आसानी से एक ही जगह पर हर तरह के परिवहन सुविधा का लाभ उठा पाते हैं। इससे आम यात्रियों और परिवहन सेवा संचालकों को आसानी हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।