न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Fri, 19 Apr 2019 12:17 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
भाजपा में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वीरवार को अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार सोफी यूसुफ के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश में मोदी ही मोदी है। अनंतनाग में कई लोगों से उनकी बात हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य को सराहा।
उन्होंने कहा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला हमें सांप्रदायिक कहते हैं। जब वह हमारे साथ गठबंधन में थे तब तक हम अच्छे थे और धर्म निरपेक्ष थे। उन्होंने कहा कि आशा है कि कश्मीर में भी कमल खिलेगा। श्रीनगर में डॉ. फारूक अब्दुल्ला की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। देश में जो खुद जमानत पर हैं वह चौकीदार को चोर कह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के पीएम बनें, इसके लिए काम कर रहे हैं और भाजपा का आंकड़ा इस बार 400 के पार जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के क्रॉस एलओसी ट्रेड को बंद करने के फैसले पर शाहनवाज ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था पाकिस्तान पर निर्भर नहीं है।
भाजपा में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वीरवार को अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार सोफी यूसुफ के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश में मोदी ही मोदी है। अनंतनाग में कई लोगों से उनकी बात हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य को सराहा।
उन्होंने कहा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला हमें सांप्रदायिक कहते हैं। जब वह हमारे साथ गठबंधन में थे तब तक हम अच्छे थे और धर्म निरपेक्ष थे। उन्होंने कहा कि आशा है कि कश्मीर में भी कमल खिलेगा। श्रीनगर में डॉ. फारूक अब्दुल्ला की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। देश में जो खुद जमानत पर हैं वह चौकीदार को चोर कह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के पीएम बनें, इसके लिए काम कर रहे हैं और भाजपा का आंकड़ा इस बार 400 के पार जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के क्रॉस एलओसी ट्रेड को बंद करने के फैसले पर शाहनवाज ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था पाकिस्तान पर निर्भर नहीं है।