पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बनी-बसोहली मार्ग पर बसोहली की ओर जा रही एक मिनी बस शाहरा के नजदीक गहरी खाई में लुढ़क गई। शाम पांच बजे के करीब हुए हादसे में 24 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में से सात को गंभीर हालत में जिला अस्पताल कठुआ रेफर कर दिया गया है। यहां से चार लोगों की हालत में कोई सुधार न होने पर उन्हें जीएमसी रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जानू गांव में रिंग सेरेमनी के बाद लौट रहे सभी घायल बसोहली के निकटवर्ती बटाड़ा गांव के रहने वाले हैं। बनी-बसोहली मार्ग पर शाहरा के नजदीक पहुंचते ही वाहन पर से चालक ने नियंत्रण हट गया, जिससे मिनी बस सौ फुट नीचे गहरी खाई में गिर गई।
घायलों की पहचान पोली देवी निवासी बटाडा रोहित मेहरा निवासी बसोहली, कृष्ण चंद निवासी घोडल, अंजू देवी निवासी डोडला, किरण बाला निवासी बटाडा, काका निवासी बटाडा, सुषमा निवासी पलाही, काजल देवी निवासी सन्नघाट, भगत राम निवासी रैहण, शामलाल निवासी घोडल, रमेश कुमार निवासी बटाड़ा, रेशमा निवासी बटाडा, मोहिंद्र कुमार निवासी सन्नघाट, कौशल कुमार निवासी बटाडा, पवन कुमार निवासी बटाडा, नीलम कुमार निवासी बटाडा, किरण बाला निवासी बटाडा के रूप में हुई है।
बसोहली के तहसीलदार समरिंदर सिंह ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना। रतो देवी, नीशू देवी, रितु देवी, मिंकू निवासी बटाड़ा और दर्शना देवी, अनु देवी निवासी मिनी मंदरोड़ पूंडा, जग्गू राम निवासी जिंदरैली की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कठुआ रेफर कर दिया गया।
बनी-बसोहली मार्ग पर बसोहली की ओर जा रही एक मिनी बस शाहरा के नजदीक गहरी खाई में लुढ़क गई। शाम पांच बजे के करीब हुए हादसे में 24 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में से सात को गंभीर हालत में जिला अस्पताल कठुआ रेफर कर दिया गया है। यहां से चार लोगों की हालत में कोई सुधार न होने पर उन्हें जीएमसी रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जानू गांव में रिंग सेरेमनी के बाद लौट रहे सभी घायल बसोहली के निकटवर्ती बटाड़ा गांव के रहने वाले हैं। बनी-बसोहली मार्ग पर शाहरा के नजदीक पहुंचते ही वाहन पर से चालक ने नियंत्रण हट गया, जिससे मिनी बस सौ फुट नीचे गहरी खाई में गिर गई।
रिंग सेरेमनी से वापस लौट रहे थे
घायलों की पहचान पोली देवी निवासी बटाडा रोहित मेहरा निवासी बसोहली, कृष्ण चंद निवासी घोडल, अंजू देवी निवासी डोडला, किरण बाला निवासी बटाडा, काका निवासी बटाडा, सुषमा निवासी पलाही, काजल देवी निवासी सन्नघाट, भगत राम निवासी रैहण, शामलाल निवासी घोडल, रमेश कुमार निवासी बटाड़ा, रेशमा निवासी बटाडा, मोहिंद्र कुमार निवासी सन्नघाट, कौशल कुमार निवासी बटाडा, पवन कुमार निवासी बटाडा, नीलम कुमार निवासी बटाडा, किरण बाला निवासी बटाडा के रूप में हुई है।
बसोहली के तहसीलदार समरिंदर सिंह ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना। रतो देवी, नीशू देवी, रितु देवी, मिंकू निवासी बटाड़ा और दर्शना देवी, अनु देवी निवासी मिनी मंदरोड़ पूंडा, जग्गू राम निवासी जिंदरैली की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कठुआ रेफर कर दिया गया।