पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
श्रीनगर। विलय दिवस पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने श्रीनगर में पहली बार वृहद स्तर पर तिरंगा रैली निकाली। कश्मीरी नेताओं फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के घर के बाहर से गुजरी इस रैली में शामिल सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता अपने वाहनों पर तिरंगा झंडा लगाए हुए थे। यह रैली टैगोर हॉल से राजबाग और फिर टीआरसी से गुजरी। गुपकार स्थित डॉ. फारूक के घर से लेकर महबूबा के फेयरव्यू गुपकार तक भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लेकर पैदल रैली निकाली।
रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘देश के गद्दारों को, जेल भरो सारों को’ के नारे भी लगाए। इतना ही नहीं महबूबा के घर के बाहर रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने पीडीपी अध्यक्ष को निशाना बनाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली डल झील के किनारे स्थित एसकेआईसीसी में जाकर संपन्न हुई। रैली के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
देशद्रोही बयान देने वालों के मुंह पर तमाचा
टैगोर हॉल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विबोध गुप्ता ने कहा कि घाटी की आम जनता का तिरंगा रैली में बढ़-चढ़ भाग लेना कश्मीर के उन तथाकथित नेताओं के मुंह पर एक करारा तमाचा है, जिन्होंने हाल ही में देशद्रोह वाले बयान दिए थे। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा रैली गुपकार रोड से गुजरते हुए महबूबा मुफ्ती और डॉ.फारूक अब्दुल्ला के घर के बाहर से निकली। यह विशाल रैली इस बात का गवाह है कि गुपकार घोषणा वाले नेता ख्याली दुनिया में रह रहे हैं।
26 अक्तूबर का इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान
गुप्ता ने कहा कि 26 अक्तूबर 1947 को महाराजा हरि सिंह ने भारत में जम्मू-कश्मीर के विलय के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। इस दिन का इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सेना के जवानों और मूल निवासियों के बलिदान को भी याद किया, जिन्होंने पाकिस्तानी सेना से लड़ाई लड़ी थी। गुप्ता ने कहा कि स्थानीय कश्मीरियों विशेष रूप से शहीद मकबूल शेरवानी की भूमिका प्रशंसनीय है। महाराज हरि सिंह के सपनों वाला जम्मू-कश्मीर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित किया जा रहा है।
टैगोर हॉल में महाराजा हरि सिंह और शहीद मकबूल को दी श्रद्धांजलि
भाजपा के कश्मीर प्रभारी विबोध गुप्ता की अगुआई में निकाली गई इस रैली में सोफी यूसुफ, अलताफ ठाकुर, मंजूर भट, डॉ. दरक्षां अंद्राबी और डॉ. अली मोहम्मद भी शामिल थे। तिरंगा रैली से पूर्व घाटी के विभिन्न जिलों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने टैगोर हॉल में महाराजा हरि सिंह, भारत माता और शहीद मकबूल शेरवानी की तस्वीरों पर फूल मालाएं अर्पित की।
श्रीनगर। विलय दिवस पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने श्रीनगर में पहली बार वृहद स्तर पर तिरंगा रैली निकाली। कश्मीरी नेताओं फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के घर के बाहर से गुजरी इस रैली में शामिल सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता अपने वाहनों पर तिरंगा झंडा लगाए हुए थे। यह रैली टैगोर हॉल से राजबाग और फिर टीआरसी से गुजरी। गुपकार स्थित डॉ. फारूक के घर से लेकर महबूबा के फेयरव्यू गुपकार तक भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लेकर पैदल रैली निकाली।
रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘देश के गद्दारों को, जेल भरो सारों को’ के नारे भी लगाए। इतना ही नहीं महबूबा के घर के बाहर रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने पीडीपी अध्यक्ष को निशाना बनाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली डल झील के किनारे स्थित एसकेआईसीसी में जाकर संपन्न हुई। रैली के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
देशद्रोही बयान देने वालों के मुंह पर तमाचा
टैगोर हॉल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विबोध गुप्ता ने कहा कि घाटी की आम जनता का तिरंगा रैली में बढ़-चढ़ भाग लेना कश्मीर के उन तथाकथित नेताओं के मुंह पर एक करारा तमाचा है, जिन्होंने हाल ही में देशद्रोह वाले बयान दिए थे। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा रैली गुपकार रोड से गुजरते हुए महबूबा मुफ्ती और डॉ.फारूक अब्दुल्ला के घर के बाहर से निकली। यह विशाल रैली इस बात का गवाह है कि गुपकार घोषणा वाले नेता ख्याली दुनिया में रह रहे हैं।
26 अक्तूबर का इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान
गुप्ता ने कहा कि 26 अक्तूबर 1947 को महाराजा हरि सिंह ने भारत में जम्मू-कश्मीर के विलय के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। इस दिन का इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सेना के जवानों और मूल निवासियों के बलिदान को भी याद किया, जिन्होंने पाकिस्तानी सेना से लड़ाई लड़ी थी। गुप्ता ने कहा कि स्थानीय कश्मीरियों विशेष रूप से शहीद मकबूल शेरवानी की भूमिका प्रशंसनीय है। महाराज हरि सिंह के सपनों वाला जम्मू-कश्मीर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित किया जा रहा है।
टैगोर हॉल में महाराजा हरि सिंह और शहीद मकबूल को दी श्रद्धांजलि
भाजपा के कश्मीर प्रभारी विबोध गुप्ता की अगुआई में निकाली गई इस रैली में सोफी यूसुफ, अलताफ ठाकुर, मंजूर भट, डॉ. दरक्षां अंद्राबी और डॉ. अली मोहम्मद भी शामिल थे। तिरंगा रैली से पूर्व घाटी के विभिन्न जिलों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने टैगोर हॉल में महाराजा हरि सिंह, भारत माता और शहीद मकबूल शेरवानी की तस्वीरों पर फूल मालाएं अर्पित की।