जम्मू संभाग के डोडा जिले में बागवा तहसील में सोमवार रात को एक घर में भयानक आग लग गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन मवेशियों की जलकर मौत हो गई।
सोमवार रात को बागवा तहसील में अब्दुल राशिद के घर में रात दो बजे के आसपास शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में अब्दुल राशिद और उसके परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
आग इतनी भयानक थी कि किसी भी सदस्य को घर से निकलने का मौका नहीं मिला। घर में अचानक लगी आग जानवरों के बाडे फैल गई। इससे एक दर्जन से अधिक जानवर जलकर मर गए।
इस हादसे में मरने वालों में अब्दुल राशिद, बीबी फाता बेगम, बहू मदीना बेगम, और उसकी सात महीने की बेटी शामिल में है। असके अलावा अग्निकांड में 13 भेड़, 4 बैल, 3 गाय जलकर मर गई है।
फिलहाल बचाव कार्य जारी है। अभी तक दो शवों को निकाला जा चुका है। अभी भी फायर बिग्रेड आग को बुझने में लगी हुई है। अभी नुकसान का आंकलन लगाना मुश्किल है कि इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है।
जम्मू संभाग के डोडा जिले में बागवा तहसील में सोमवार रात को एक घर में भयानक आग लग गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन मवेशियों की जलकर मौत हो गई।
सोमवार रात को बागवा तहसील में अब्दुल राशिद के घर में रात दो बजे के आसपास शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में अब्दुल राशिद और उसके परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
आग इतनी भयानक थी कि किसी भी सदस्य को घर से निकलने का मौका नहीं मिला। घर में अचानक लगी आग जानवरों के बाडे फैल गई। इससे एक दर्जन से अधिक जानवर जलकर मर गए।