Hindi News
›
Jammu and Kashmir
›
Jammu News
›
25 National Highway projects will open the doors of social and economic progress in Jammu division, security forces will also have ease in commuting
{"_id":"619f636713fe7f731d0e90a3","slug":"25-national-highway-projects-will-open-the-doors-of-social-and-economic-progress-in-jammu-division-security-forces-will-also-have-ease-in-commuting","type":"story","status":"publish","title_hn":"बदलेगी तस्वीर: जम्मू संभाग में सामाजिक और आर्थिक तरक्की के द्वार खोलेगी 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, सुरक्षाबलों को भी आने-जाने में होगी आसानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बदलेगी तस्वीर: जम्मू संभाग में सामाजिक और आर्थिक तरक्की के द्वार खोलेगी 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, सुरक्षाबलों को भी आने-जाने में होगी आसानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 25 Nov 2021 03:51 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने डोडा में विभिन्न महत्व की 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। ज्यादातर परियोजनाएं डोडा, किश्तवाड़, रामबन, उधमपुर, जम्मू, राजोरी और पुंछ जिले से संबंधित है। इसके तैयार होने से स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षा बलों की आवाजाही करने में आसानी होगी। यह सभी परियोजनाएं रणनीतिक तौर पर भी काफी महत्वपूर्ण हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ ही जम्मू संभाग में सामाजिक व आर्थिक तरक्की के द्वार खोलने का रास्ता प्रशस्त किया है। इन परियोजनाओं के माध्यम से जम्मू व कश्मीर घाटी के बीच हर मौसम में संपर्क सुविधा उपलब्ध होने के साथ साथ कृषि, औद्योगिक और सामाजिक व आर्थिक प्रगति के लिहाज से भी आधारशिला रखी गई परियोजनाएं काफी महत्वपूर्ण हैं। सुरक्षा बलो की आवाजाही के लिहाज से भी ये परियोजनाएं रणनीतिक रूप से कारगर साबित होगी।
11721 करोड़ रुपये की राशि से 257 किलोमीटर बनेगी सड़क
11721 करोड़ रुपये की राशि से 257 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली इन परियोजनाओं में डोडा और किश्तवाड़ जिलो में चमोटी से द्रबशाला तक 1269 किलोमीटर की टनल, खलैनी से प्रेम नगर तक 20. 251 किलोमीटर सड़क का दर्जा बढ़ाने, प्रेम नगर से न्यू ठाठरी तक 14. 84 किलोमीटर सड़क दर्जा बढ़ाया जाना, द्रबशाला से डुलहस्ती तक 12 किलोमीटर तक सड़क का दर्जा बढ़ाना, बंदरकोट से चातरू तक 15 किलोमीटर सड़क का दर्जा बढ़ाना शामिल है। जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे पर मारोग से डिगडोल तक 4 38 किलोमीटर लंबी फोरलेन ट्वीन ट्यूब टनल का निर्माण और 3 2 किलोमीटर लंबी डिगडोल से खूनी नाला तक टनल का निर्माण शामिल है।
प्रभावित लोगों के पुनर्वास पर 272 करोड़ की राशि खर्च
रामबन से बनिहाल खंड में मोमपसी से शेरबीबी तक छह किलोमीटर लंबे पुल क निर्माण उधमपुर रामबन खंड में नाशरी से रामबन तक 2 2 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण सांबा फ्लाईओवर पर ब्लैक स्पाट को दूर करने, मानसर मोढ़ में अंडरपास पर ब्लैक स्पाट को दूर करने व एनएच 44 अखनूर गोल्डन गेट और लंगेट मोढ़ पुल पर ब्लैक स्पाट को दूर किया जाएगा। एनएच 44 पर ही पल्ली मोढ़ पर ब्लैक स्पाट को दूर करने का कार्य होगा। इसके अलावा जम्मू जिले के अखनूर से चौरा तक अखनूर पुंछ हाईवे के तहत 16 45 किलोमीटर सड़क का दर्जा बढ़ाया जाएगा और प्रभावित लोगों के पुनर्वास पर 272 करोड़ की राशि खर्च होगी।
अखनूर पुंछ हाईवे पर चौकी से सुंगल तक टनल का निर्माण
अखनूर पुंछ हाईवे पर चौकी से सुंगल तक टनल के निर्माण व सड़क का दर्जा बढ़ाने पर पर 796 करोड़ की राशि खर्च होगी। अखनूर-पुंछ हाईवे पर भाला से दांडेसर तक 16 किलोमीटर तक सड़क का दर्जा बढ़ाने व प्रभावित लोगों के पुनर्वास पर 114 करोड़ की राशि खर्च होगी। अखनूर पुंछ रोड पर नौशेरा में रजल से कालर तक टनल के निर्माण व सड़क का दर्जा बढ़ाने व पुनर्वास कार्य पर 642 करोड़ की राशि खर्च होगी। सरानू से धारीदारा तक सड़क का दर्जा बढ़ाने के कार्य पर 395 करोड़ व कलाल से भाटादूरिया और भिंबर गली टनल के निर्माण व सड़क का दर्जा बढ़ाने व पुनर्वास कार्यो पर 734 करोड़ की राशि खर्च होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।