उधमपुर। दरसू इलाके में धार रोड पर तेज रफ्तार टिप्पर ने 44 भेड़ों को कुचल दिया। हादसे में करीब 34 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 जख्मी हैं। वहीं, टिप्पर चालक ने वाहन सहित भागने का प्रयास किया जिसे नाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात रात 11 बजे जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर दरसू क्षेत्र में धार रोड पर हादसा हुआ। इसमें तेज रफ्तार टिप्पर (जेके 02एटी 9484) ने 44 भेड़ों को कुचल दिया। इसमें 34 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई हैं, जबकि 10 जख्मी हैं। यह भेड़ें बक्करवाल समुदाय की हैं, जिन्हें सांबा से श्रीनगर की ओर ले जाया जा रहा था। घटना के बाद टिप्पर चालक वाहन को लेकर भाग निकला, जिसे पुलिस ने नाके से गिरफ्तार कर लिया और वाहन को भी जब्त कर लिया। आरोपी चालक की पहचान सोमराज निवासी मजालता के रूप में हुई है।
बक्करवाल मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि हादसे में पांच लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। घटना के दौरान खुद भी भाग कर जान बचाई है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई करने और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और भेड़ों का पोस्टमार्टम करवाकर व मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय निवासी एवं नेकां नेता राम पुरुषोत्तम ने बताया कि हाईवे पर फेसिंग की वजह से हादसे हो रहे हैं। उपराज्यपाल से उनकी अपील है कि हाईवे के किनारों को खुला रखा जाए, ताकि स्थानीय लोगों व मवेशियों को हाईवे से गुजरने के दौरान परेशानियों का सामना न करना पडे़।
उधमपुर। दरसू इलाके में धार रोड पर तेज रफ्तार टिप्पर ने 44 भेड़ों को कुचल दिया। हादसे में करीब 34 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 जख्मी हैं। वहीं, टिप्पर चालक ने वाहन सहित भागने का प्रयास किया जिसे नाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात रात 11 बजे जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर दरसू क्षेत्र में धार रोड पर हादसा हुआ। इसमें तेज रफ्तार टिप्पर (जेके 02एटी 9484) ने 44 भेड़ों को कुचल दिया। इसमें 34 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई हैं, जबकि 10 जख्मी हैं। यह भेड़ें बक्करवाल समुदाय की हैं, जिन्हें सांबा से श्रीनगर की ओर ले जाया जा रहा था। घटना के बाद टिप्पर चालक वाहन को लेकर भाग निकला, जिसे पुलिस ने नाके से गिरफ्तार कर लिया और वाहन को भी जब्त कर लिया। आरोपी चालक की पहचान सोमराज निवासी मजालता के रूप में हुई है।
बक्करवाल मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि हादसे में पांच लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। घटना के दौरान खुद भी भाग कर जान बचाई है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई करने और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और भेड़ों का पोस्टमार्टम करवाकर व मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय निवासी एवं नेकां नेता राम पुरुषोत्तम ने बताया कि हाईवे पर फेसिंग की वजह से हादसे हो रहे हैं। उपराज्यपाल से उनकी अपील है कि हाईवे के किनारों को खुला रखा जाए, ताकि स्थानीय लोगों व मवेशियों को हाईवे से गुजरने के दौरान परेशानियों का सामना न करना पडे़।