श्रीनगर। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने वीरवार को पीडीपी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के श्रीनगर स्थित उनके घर जाकर उनकी मां गुलशन नजीर को नोटिस दिया। जानकारी के अनुसार ईडी ने नोटिस के जरिये महबूबा की मां गुलशन नजीर को 15 अप्रैल को श्रीनगर के राजबाग स्थित कार्यालय में जांच एजेंसी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को भी जांच एजेंसी ने पहले बुलाया था और उनसे 25 मार्च को एजेंसी के राजबाग कार्यालय में पूछताछ की गई थी। उस समय महबूबा ने कहा था कि उनसे बिजबिहाड़ा में उनके पिता की कब्र पर खर्च किये गए पैसे और एक जमीन की बिक्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री के सीक्रेट फंडस के उपयोग के बारे में सवाल पूछे गए थे।
श्रीनगर। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने वीरवार को पीडीपी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के श्रीनगर स्थित उनके घर जाकर उनकी मां गुलशन नजीर को नोटिस दिया। जानकारी के अनुसार ईडी ने नोटिस के जरिये महबूबा की मां गुलशन नजीर को 15 अप्रैल को श्रीनगर के राजबाग स्थित कार्यालय में जांच एजेंसी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को भी जांच एजेंसी ने पहले बुलाया था और उनसे 25 मार्च को एजेंसी के राजबाग कार्यालय में पूछताछ की गई थी। उस समय महबूबा ने कहा था कि उनसे बिजबिहाड़ा में उनके पिता की कब्र पर खर्च किये गए पैसे और एक जमीन की बिक्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री के सीक्रेट फंडस के उपयोग के बारे में सवाल पूछे गए थे।