{"_id":"28-28368","slug":"Kathua-28368-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"टोल प्लाजा पीड़ितों के पुनर्वास की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टोल प्लाजा पीड़ितों के पुनर्वास की मांग
Kathua
Updated Fri, 25 Jan 2013 05:31 AM IST
कठुआ। जिले की ज्वलंत समस्याओं को लेकर नेशनल कांफ्रेंस की जिला इकाई के सदस्यों का शिष्टमंडल वीरवार को एमएलसी और पार्टी के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष देविंदर सिंह राणा से मिले। पूर्व विधायक और पार्टी जिलाध्यक्ष ध्यानचंद की अध्यक्षता में शिष्टमंडल के सदस्यों ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के विकास और कल्याण के लिए राशि जारी नहीं की गई है। इसी तरह से उज्ज दरिया की बाढ़ में माही चक, नंगल और सुमवां इलाकों की उपजाऊ भूमि बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिला प्रशासन के पास चूंकि मुआवजा राशि नहीं होती, लिहाजा इसके लिए व्यवस्था की जानी चाहिए।
पूर्व विधायक ध्यानचंद ने लखनपुर में बने नए टोल प्लाजा से प्रभावित हो रहे कारोबारियों और लोगों के पुनर्वास के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। इसके अलावा कठुआ के बेघर और भूमि विहीन कुनबों के लिए विशेष योजना बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने सदस्यों ने पार्टी को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के उपाय भी सुझाए। प्रांतीय अध्यक्ष ने उन्हें उचित व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सरदार हरबंस सिंह, रशपाल सिंह, सईद बुखारी, रतन लाल, लक्ष्मी दत्ता, बशीर अहमद, भारती शर्मा, एडवोकेट राजिंदर शर्मा, आरएस सलाथिया, जेपी सिंह, किशोर कुमार बक्शी, करम दीन चोपड़ा, कासिम दीन, इश्फाक चौहान, रोमेश शर्मा, शकील अहमद, ओपी कुंडल, एचएस वजीर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
कठुआ। जिले की ज्वलंत समस्याओं को लेकर नेशनल कांफ्रेंस की जिला इकाई के सदस्यों का शिष्टमंडल वीरवार को एमएलसी और पार्टी के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष देविंदर सिंह राणा से मिले। पूर्व विधायक और पार्टी जिलाध्यक्ष ध्यानचंद की अध्यक्षता में शिष्टमंडल के सदस्यों ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के विकास और कल्याण के लिए राशि जारी नहीं की गई है। इसी तरह से उज्ज दरिया की बाढ़ में माही चक, नंगल और सुमवां इलाकों की उपजाऊ भूमि बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिला प्रशासन के पास चूंकि मुआवजा राशि नहीं होती, लिहाजा इसके लिए व्यवस्था की जानी चाहिए।
पूर्व विधायक ध्यानचंद ने लखनपुर में बने नए टोल प्लाजा से प्रभावित हो रहे कारोबारियों और लोगों के पुनर्वास के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। इसके अलावा कठुआ के बेघर और भूमि विहीन कुनबों के लिए विशेष योजना बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने सदस्यों ने पार्टी को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के उपाय भी सुझाए। प्रांतीय अध्यक्ष ने उन्हें उचित व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सरदार हरबंस सिंह, रशपाल सिंह, सईद बुखारी, रतन लाल, लक्ष्मी दत्ता, बशीर अहमद, भारती शर्मा, एडवोकेट राजिंदर शर्मा, आरएस सलाथिया, जेपी सिंह, किशोर कुमार बक्शी, करम दीन चोपड़ा, कासिम दीन, इश्फाक चौहान, रोमेश शर्मा, शकील अहमद, ओपी कुंडल, एचएस वजीर प्रमुख रूप से मौजूद थे।